नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। 10 जनपथ में मीटिंग के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पृथ्वीराज चव्हाण, पी चिदंबरम, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अंबिका सोनी, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, कमलनाथ नजर आये। इसके अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेताओं से अभिवादन करते दिखाई दिए। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस बैठक में किसान आंदोलन, देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, 5 राज्यों में चुनाव को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति, पार्टी घोषणा पत्र और कलह पर रोक लगाने जैसे बिंदु शामिल है।
जानकारी के मुताबिक गहलोत को कोषाध्यक्ष बनाने और छत्तीसगढ़ के नेता टीएस सिंहदेव कों राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्ति देने के बिंदु एजेंडे में शामिल नहीं है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों मसलो पर इन नेताओ से रायशुमारी के बाद फैसला होगा। कांग्रेस की इस बैठक में गुलाम नवी आजाद को छोड़ ज्यादातर उन नेताओं को नहीं बुलाया गया है जिन्होंने चार महीने पहले सोनिया गांधी को चिट्टी लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे।
इसमें कपिल सिब्बल की गैर मौजूदगी गौरतलब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर लगाम लगाने का मामले में सबसे आखरी में चर्चा होगी। जबकि एजेंडे का दूसरा बिंदु पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की चुनौतियों का रास्ता निकालना रखा गया है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी उन सीनियर नेताओं से पृथक से भी मुलाकात कर सकती है जिन्हे इस बैठक में नहीं बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक भी बुलाने को लेकर चर्चा संभव है।