अब अपहरणकर्ता बिटकॉइन में मांगने लगे फिरौती, हैरत में पुलिस, 8 साल के बच्चे को अपने कब्जे में लेने के बाद बिटकॉइन में मांगी 17 करोड़ रुपये की फिरौती, कॉल ट्रेस, धर दबोचने के लिए पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा टीम तैनात, बच्चे की सुरक्षित वापसी पर जोर

0
9

बेलथांनड़ी / अपहरणकर्ताओं ने अब फिरौती के लिए नगदी के बजाये बिटकॉइन मांगना शुरू कर दिया है। फिरौती की रकम को लेकर बिटकॉइन की मांग, पुलिस के लिए चौंकाने वाली है। मामला कर्नाटक के बेलथांनड़ी का है। यहाँ एक उद्योगपति से फिरौती वसूलने के लिए अज्ञात गिरोह ने बिटकॉइन की मांग की है। दरअसल इस गिरोह ने उसके 8 साल के बेटे को अपहरण कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले के उजियार में गुरुवार को घटी घटना में अपहरणकर्ताओं ने उद्योगपति से बेटे की रिहाई के बदले 17 करोड़ रुपये की कीमत के 100 बिटकॉइन की फिरौती देने की मांग की है।

बेलथांनड़ी पुलिस के मुताबिक, उद्योगपति के बेटे अनुभव का शुक्रवार को उनके घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया। घटना उस समय हुई जब अपने दादा के साथ अनुभव शाम के समय टहलकर घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि चार अपहरणकर्ताओं ने इस बच्चे को अपने कब्जे में लिया फिर एक कार में बैठकर मौके से भाग गए। अपहरणकर्ताओं ने उद्योगपति बिजॉय को फ़ोन कर फिरौती में 100 बिटकॉइन देने की मांग रखी। इतने बिटकॉइन की कीमत करीब 17 करोड़ आंकी गई है।

अपहरणकर्ताओं ने बिजॉय को बिटकॉइन खरीदने का पूरा तरीका भी बताया। उद्योगपति के हाथ खड़ा करने पर अपहरणकर्ता मोल भाव में आ गए। उन्होंने अपनी मांग को घटाकर 10 करोड़ रुपये की कीमत वाले 7 बिटकॉइन कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने बिटकॉइन की मांग फिरौती की रकम के जरिए पकड़े जाने से बचने के लिए की है। फ़िलहाल दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक बीएम लक्ष्मी ने फिरौती के लिए आये फ़ोन को ट्रेस कर लिया है। यह फ़ोन देर रात कर्नाटक के हासन जिले के एक ट्रैक से आया था। 

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : भारत में अब बच्चों की लंबाई और वजन में गिरावट, एनएफएचएस के सर्वे में पाया गया कि बच्चों की ग्रोथ पहले के मुकाबले कमजोर, अविकसित और कमजोर बच्चों के पैदा होने से जूझ रहे ज्यादातर परिवार, सर्वे में समस्या के निदान को लेकर चुप्पी