छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा सड़क दुर्घटना, हाईवे पर बोलेरो और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर मौत, बाइक जलकर खाक, जाँच में जुटी पुलिस

0
15

दरभा / छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना थामे नहीं थम रहा है। रोजाना सैकड़ों लोग हादसे का शिकार हो रहे है। देर रात नेशनल हाईवे 30 पर हुए एक सड़क हादसे में सुकमा जिले के कुकानार में रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों की भिड़ंत के बाद मोटरसाइकिल भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। दरभा पुलिस के अनुसार कुकानार में रहने वाले सोमनाथ, उमेश, रामाराम मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदलपुर से कुकानार जा रहे थे। जैसे ही तीनों दरभा के कामानार के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और इनकी मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और शवों को उठाने की प्रक्रिया शुरू की गई। बताया जा रहा है कि देर रात तक बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। दुर्घटना का असली कारण तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि रात में बोलेरो की हेडलाइट के कारण बाइक सवारों को सामने से कुछ नजर नहीं आया और आंखों के चौंधियाने के चलते ये गाड़ी से जा भिड़े। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

ये भी पढ़े : इस शख्स ने सुरीली आवाज में गाया गाना, पास आकर बैठ गई चिड़िया, फिर सुनकर निकालीं ऐसी आवाजें, भावुक हुए लोग, देखे वायरल वीडियो