दुर्ग / लोगों की सुरक्षा करने का जिस पर जिम्मा था उसी पुलिस का कांस्टेबल रक्षक के बजाय भक्षक बन गया | उसने साथी हवलदार की बेटी से शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मन भरने के बाद पुलिसकर्मी, शादी के वादे से मुकर गया है, वहीं पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला रजिस्टर कर लिया है। आरोपी आरक्षक फरार है जिसकी तलाश दुर्ग पुलिस कर रही है।

दुर्ग के पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में 23 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया की आरोपी आरक्षक से उसकी मुलाकात जनवरी 2020 में हुई जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई, आरोपी ने युवती से शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। बीते दिनों युवती ने आरक्षक से अपने वादे अनुरुप शादी की मांग कि तो उसने साफ इंकार कर दिया | युवती की शिकायत के आधार पर नेवई थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुलेश्वर साहू के खिलाफ दुष्कर्म का मामला रजिस्टर किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। आरोपी के संबंध में जानकारी होने पर युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है |
