इंदौर / इंदौर में कल सनसनी फैला देने वाले डबल मर्डर की हकीकत सामने आई है। क़त्ल का मकसद हैरान करने वाला है। दोहरे मर्डर में शामिल कातिल कोई बाहरी शख्स नहीं बल्कि मृतक की बेटी और उसका बॉयफ्रेंड है। इस केस को सुलझाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस की माने तो रुक्मणी नगर में रहने वाले एसएएफ में ड्राइवर ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या की साजिश उनकी अपनी ही नाबालिग बेटी ने रची थी। अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बाकायदा उसने इस साजिश को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग बेटी 17 साल की है। वो कक्षा 11वीं में पढ़ती है, जबकि उसका प्रेमी धनंजय यादव बालिग है।

हत्या के बाद फरार हुए दोनों प्रेमी – प्रेमिका को देर रात रतलाम के पास पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जिसमें धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी धनंजय इंदौर के गांधीनगर में रहता है। उसके पिता पूर्व उपसरपंच है। जानकारी के मुताबिक युवती के पिता ज्योति प्रसाद शर्मा ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी के प्रेम – प्रसंग को लेकर उसे चांटे मारे थे। उस दौरान धनंजय ने उन्हें धमकी भी दी थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या की प्लानिंग पहले से ही की गई थी। वारदात को अंजाम देने से पूर्व घर में लगे सीसीटीवी बंद को बंद कर दिया गया था। मर्डर के बाद से फरार बेटी का मोबाइल भी बंद था।

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता पड़ा कि सुबह जब माता – पिता को मौत के घाट उतारा जा रहा था उस वक़्त वो आरोपी बेटी घर से बाहर अपना पालतू कुत्ता लेकर घूम रही थी। ताकि कोई घर में प्रवेश ना कर पाए। जबकि उसका प्रेमी घर के भीतर उसके माँ – बाप पर कातिलाना हमला कर रहा था। उसने बताया कि घाव लगने पर जब उसके माता – पिता ने चीखा तो उसके दादा-दादी और पड़ोसी जाग उठे। लेकिन उसने सभी को समझाया कि पापा नशे में मम्मी से लड़ रहे हैं। सामान्य घटना समझ कर लोग लौट गए।

उधर माता – पिता का काम तमाम होने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ भाग निकली। हालाँकि उसने घर में एक पत्र छोड़ा था। इस पत्र में हत्या का मकसद पढ़ कर पुलिस को हैरानी हुई। मृतक की बेटी ने लिखा था कि उसके पिता उसका शोषण करते थे और मां उनका साथ देती थीं। इस वजह से परेशान होकर वह घर छोड़कर जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया जाये | इसी पत्र से पुलिस को कातिल का सुराग लगा था। हालाँकि पुलिस को यह भी आशंका थी कि कही कातिल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह पत्र जान बूझकर घर में तो नहीं छोड़ा। फ़िलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
