नई दिल्ली / नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा मोहरा और अधिक खिल जायेगा | उसमे आया निखार मतदाताओं के बीच लोकप्रियता बढ़ने और विपक्ष को लगातार मिल रही हार का मिला जुला मिश्रण बताया जा रहा है | राजनैतिक पंडितों का कहना है कि 2021 में पीएम मोदी के चेहरे में मनमोहक अंदाज नजर आएगा | दरअसल उनकी लम्बी सफ़ेद दाढ़ी और सिर में सफ़ेद बालों का कॉम्बिनेशन मतदाताओं को खूब लुभाएगा | इसकी अब शुरुआत हो चुकी है | उनकी प्रिय ममता दीदी को पीएम मोदी ने अपने विराट रूप के दर्शन करा दिए है | दरअसल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज बदला हुआ है | उनकी लंबी दाढ़ी हो या फिर कुर्ता, या चाहे किसी बैठक में बैकग्राउंड में दिखने वाली कोई तस्वीर ही क्यों ना हो, इसमें पश्चिम बंगाल का कोई न कोई टच जरूर नजर आ रहा है |
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की सामाजिक सांस्कृतिक छठा की तर्ज पर आने वाले दिनों केरल , तमिलनाडु , असम और पुडुचेरी का बैकग्रांउंड भी पीएम मोदी के साथ नजर आएगा | राजनीतिक गलियारों में भी पीएम मोदी का ये अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है | गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच वर्चुअल समिट में पीएम मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिस्सा लिया | इस बैठक में पीएम मोदी का बंगाली स्टाइल वाला कुर्ता लोगों को खूब भाया |

पीएम मोदी ने इस बैठक में बंगाली लुक वाली एक शाल भी अपने कंधे पर डाले रखी थी | उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और कुछ खास कर गुजरने की ललक साफ़ नजर आ रही थी | इतना ही नहीं, पीएम मोदी के पीछे बैकग्राउंड में जो तस्वीर थी वो भी बंगाल की प्रसिद्ध कूचबिहार पैलेस की थी | इसके पूर्व भी कुछ बैठकों में पीएम मोदी के बैकग्राउंड में बंगाल का दक्षिणेश्वर मंदिर नजर आया था |
इस बार नवरात्र में पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाल के लोगों को बांग्ला भाषा में ही बधाई दी थी | उन्होंने बंगाल से सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा गिफ्ट किया गया कुर्ता पहना था | उधर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छटपटाहट साफ़ नजर आ रही है | पीएम मोदी का यह लुक उन्हें मुंह चिढ़ा रहा है | ममता बनर्जी ने हाल ही में पीएम मोदी के इस अंदाज पर निशाना साधा था | उन्होंने कहा था कि टेलिप्रॉम्पटर में देखकर बंगाली में भाषण देना बंद होना चाहिए | मैं भी गुजराती स्पीच को अपनी भाषा में लिखकर बोल सकती हूं |

ममता का यह अंदाज मोदी लुक से प्रभावित बताया जा रहा है | फ़िलहाल पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बीजेपी का दबदबा दिखाई देने लगा है | मुस्लिम बाहुल्य केरल में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का खाता खुलने से मोदी गदगद है | वही बीजेपी उनकी लोकप्रियता को सामने रखकर मैदान मारने में जुटी है |
