मारुती-सुजुकी शो रूम से हो जाये सतर्क , पुरानी गाड़ी को पेंट कर शोरूम वाले नया बताकर लगे बेचने , पुलिस में शिकायत , पकड़े जाने पर दी ये सफाई

0
10

नई दिल्ली / यदि आप कार खरीदने जा रहे है तो हो जाये सतर्क | खासतौर पर मारुति-सुजुकी के शो रूम वालों से | दरअसल रोटी,कपड़ा और मकान के बाद आम आदमी का सपना एक अदद कार का होता है | सस्ती और अच्छी कार का भरोसा कर ज्यादातर ग्राहक मारुति-सुजुकी के शोरूम पहुंचकर अपने इस सपने को साकार करते है | लेकिन सोचिए अगर शोरूम वाला आपको पुरानी कार को ही नई बताकर बेच दे तो आप का क्या हाल होगा | जब आपको पुरानी कार का एहसास होगा तभी आप ठगा हुआ महूसस करेंगे | लेकिन जब आप कार की बारीकियों से वाकिफ नहीं है तो आपको एहसास ही नहीं होगा कि शोरूम वाले ने आपको ठग लिया है | कुछ ऐसा ही हुआ एक शोरूम में | परिवहन विभाग ने मारुति सुजुकी के एक डीलर के फ्रॉड को संज्ञान में लेते हुए उसका कारोबारी लाइसेंस रद्द कर दिया है |

बताया जाता है कि यह डीलर पुरानी कारों को डेंट-पेंट कर नई बताकर उन ग्राहकों को सौंप दिया करता था , जिन्हे कार की बारीकियां नहीं पता होती थी | जानकारी के मुताबिक इस शोरूम से कई लोगों को पुरानी गाड़ियां टिका दी गई | अब परिवहन विभाग पुलिस को मामला सौंपने की तैयारी में है | इससे पता चल सकेगा कि आखिर कितने ग्राहकों को मारुति-सुजुकी के इस शोरूम ने चूना लगाया गया है | शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस से यह भी मांग की गई है कि इस तथ्य का भी पता लगाया जाए कि देश के मारुती-सुजुकी शोरूम में कोई गिरोह ने भी तो कही अपने पैर तो नहीं पसार लिए | मामला आसाम का है | यहां के एक शोरूम में दिन दहाड़े पुरानी गाड़ियों को नई बताकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी |

सांकेतिक तस्वीर

अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति ने ग्राहकों के साथ डीलर की इस धोखाधड़ी के बाद डीलर के खिलाफ परिवहन आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद छापेमारी की गई तो शिकायत सही पाई गई | अधिकारियों ने बताया कि जब एक वाहन की जांच की गई तो पता चला कि पुरानी गाड़ी को ही पेंट करके नए वाहन के तौर पर बेच दिया गया. जांच में वो कार पुरानी पाई गई. पकड़े जाने पर शोरूम के संचालक ने सफाई दी गई कि अनजाने में इसकी बिक्री की गयी.परिवहन विभाग ने इसके बाद तत्काल प्रभाव से कारोबारी लाइसेंस और कारोबार प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया | फ़िलहाल मामले की जांच के निर्देश दिए गए है | इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद मारुति-सुजुकी के देशभर के शोरूम की हकीकत जानने के लिए वैधानिक कार्रवाई की मांग की जा रही है |