BSNL अपने ग्राहकों के लिए लाया शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स, अब दोगुनी होगी इंटरनेट स्पीड, आइए बताते हैं क्या हुए बदलाव…   

0
16

नई दिल्ली / सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अब ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई चांस नहीं छोड़ रही | सरकारी कंपनी अब अपने ग्राहकों के लिए शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स लेकर आई है | अब ग्राहकों को मौजूदा प्लान्स में ही दोगुनी स्पीड मिलेगी |इस खास प्लान में ग्राहकों को 50mbps की स्पीड से पूरे महीने में कुल 500GB डेटा दिया जाता है | पहले डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को मात्र 2mbps की स्पीड ही मिलती थी | लेकिन अब आपको नए प्लान के तहत डेटा खत्म होने के बाद 10mbps की स्पीड मिलेगी |

849 रुपये की मासिक रेंट में आने वाला इस प्लान में 100mbps की जबर्दस्त स्पीड के साथ 500GB डेटा दिया जाता है | तय डेटा खत्म होने के बाद ग्राहकों को अब 10mbps की स्पीड मिलेगी | BSNL के इस प्लान में 50mbps की स्पीड से 300GB डेटा दिया जाता है | लेकिन तय डेटा खत्म होने के बाद नेट की स्पीड सिर्फ 2mbps ही रह जाती थी | अब नए प्लान के मुताबिक आपको डेटा खत्म होने के बाद 5mbps की स्पीड मिलेगी | BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 50mbps की स्पीड से 300GB डेटा दिया जाता रहा है | अब डेटा लिमिट पूरा होने के बाद यूजर्स को 5mbps की स्पीड मिलेगी | पहले इस प्लान में तय डेटा खत्म होने के बाद सिर्फ 2mbps की स्पीड ही मिलती थी |

100जीबी वाले प्लान में पहले ग्राहकों को 100GB डेटा 50mbps की स्पीड में दी जाती रही है | इसके लिए ग्राहकों 499 रुपये देना होता है | पहले 100GB डेटा खत्म होने पर स्पीड घटकर 1mbps रह जाती थी | लेकिन अब डेटा खत्म होने पर 2mbps की स्पीड मिलेगी | BSNL ने अपने प्लान्स में मिल रहे स्पीड को बढ़ाने का फैसला किया है | Indiatoday.in के अनुसार BSNL के 500 रुपये और 650 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में पहले तय डेटा खत्म हो जाने पर मात्र 1MBPS की स्पीड मिलती थी | लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 MBPS की स्पीड दी जा रही है |

ये भी पढ़े : अब ‘डाक पे’, भारत में लॉन्च किया गया नया डिजिटल पेमेंट एप DakPay, पेमेंट चुटकियों में, जानें इसके फायदे और खासियत