तेंदुए की खाल, हिरण सींग और कछुवे के साथ 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे , बेचने के फ़िराक में तलाश रहे थे ग्राहक

0
10

रिपोर्टर – विनोद चावला

धमतरी / जिले के सिहावा पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है | पुलिस ने वन्य प्राणियों के बेशकीमती सामानों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्त में लिया है जिन से भारी मात्रा में वन्य जंतुओं के अंग बरामद हुए हैं | इनकी कीमत तकरीबन 36 लाख रुपए बताई जा रही है | दरअसल सिहावा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति टांगापानी सप्ताहिक बाजार में वन्य जंतुओं के अंगो को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं |

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी पर सिहावा पुलिस ने एक टीम तैयार कर तीनों सदिग्धो की घेराबंदी की, गिरफ्त में लिए गए आरोपियों की मोटर साइकल में रखे बोरियो की तलाश में पुलिस को तेंदुवे की खाल, हिरण की 04 नग सिंग,03 जीवित कछुवे सहित तेंदुवे की खोपड़ी बरामद की गई है | बरामद किए गए वन जंतु अंगो की कीमत तकरीबन 36 लाख रुपए बताई जा रही है | सिहावा पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम सहित्र लोक संपत्ति नुकसान निवारण के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

https://youtu.be/YdG6GiBf6uo

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जारी है मौतों का सिलसिला, एक दिन में 19 मौत, 1615 नए संक्रमित आये सामने, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन