ग्राहकों की बैंक में रखी गाढ़ी कमाई बार-बालाओं पर खर्च , अय्याशी में फूंक दिए करोड़ों रूपये , एटीएम से नोट उड़ाने वाले गिरोह की कारगुजारियां देखकर हैरत में पुलिस , सरगना ने एक मनपसंद बार बाला पर निछावर किये 3 करोड़ , दर्जनों कतार में 

0
11

कानपुर / किसी भी बैंक के एटीएम में चिमटी फंसाकर एक गिरोह लाखों रूपये निकाल लिया करता था | यह रकम उन ग्राहकों की थी , जो इस उम्मीद में बैंकों में पैसा रखते थे कि उनकी रकम सुरक्षित तो रहेगी ही , लेकिन वक्त पड़ने पर एटीएम के जरिये उन्हें नगदी भी मिल जायेगी | हालांकि इस गिरोह ने ऐसे ग्राहकों के अरमानों पर पानी फेर दिया | ये गिरोह एटीएम से नोट उड़ाने के मामले में काफी कारगर बताया जाता है | उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह के कुछ सदस्यों ने जब राज उगला तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई | दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एटीएम से नगदी गायब हो जाती थी | जबकि ग्राहक उस रकम को निकालने के लिए एटीएम का रुख ही नहीं करते थे | बावजूद इसके उनकी गाढ़ी कमाई यह गिरोह उड़ा ले जाता था | हैरत की बात यह है कि इस गिरोह के प्रत्येक सदस्य इस रकम का स्वयं उपयोग तो करते ही थे , लेकिन इसका एक हिस्सा अय्यासी में भी खर्च करते थे |   

एटीएम में चिमटी फंसाकर यह गिरोह एक ही झटके में लाखों रूपये निकाल लिया करता था | खासतौर पर दो हजार और पांच सौ के नोट | इस गिरोह के सरगना बजरंग बहादुर सिंह उर्फ सावन ने अपनी एक गर्लफ्रेंड पर तीन करोड़ पर खर्च कर डाले। उसने खुद UP क्राइम ब्रांच टीम के सामने अय्याशी की दास्तान सुनाकर कई ऐसे कबूलनामे किये जो काफी हैरत करने वाले थे |  कानपुर यूनिवर्सिटी से बीए पास करने वाले बजरंग के पास अक्सर दो हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां होती थी | बगैर रोजगार और कामकाज किये इतनी भारी-भरकम रकम उसके पास कहां से आती है, इसकी जांच में जुटी पुलिस को जब यह पता पड़ा तो वो हैरत में पड़ गई | बजरंग की गिरफ्तारी के बाद उसके कबूलनामे को सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए है । 

दरअसल कानपूर में क्राइम ब्रांच के गंगापार प्रभारी मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन राय और सिपाही अभय सिंह को बजरंग नामक शख्स  के बारे में पता पड़ा था कि वह अय्याशी में लाखों रुपये खर्च करता है। इसके बाद से उसके आय के स्रोत पता करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम उसके पीछे लगी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बजरंग ने बताया कि कुछ साल पहले वह मुंबई के एक बार में गया था, जहां पर बार गर्ल डांस कर रही थी। उस वक्त उसके पास एक एटीएम से निकाली हुई दो हजार की कई गड्डियां थीं। उसने बताया कि इस बियर बार में एक शख्स 500 रुपये के नोट खूबसूरत बार गर्ल पर उड़ा रहा था। यह देखकर वो भी उस पर 2000 के नोट फेंकने लगा। लाखों रुपये उड़ाने के बाद जब उस शख्स के पास कैश खत्म हो गया तो उसने चार एटीएम कार्ड टेबल पर रख दिए |

इस दौरान तनातनी में बजरंग ने भी 12 एटीएम कार्ड निकालकर मेज पर रख दिए। यह नजारा देखकर बार में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। बजरंग ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद पांच सौ रूपये उड़ाने वाला वह आदमी बार से चला गया। लेकिन उसकी दरियादिली देखकर बार बाला का दिल उस पर फ़िदा हो गया | उसकी उससे दोस्ती हो गई। इस बार बाला से वह अक्सर मुंबई मिलने जाता | फिर उस पर नोट उड़ाता था। बजरंग ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ माह में करीब 3 करोड़ रुपये अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च किए हैं। पुलिस को उसने यह भी बताया कि उसकी दो गर्लफ्रेंड है। दोनों पर वो करोड़ों लुटा चूका है | 

उधर एसपी, गंगापार धवल जायसवाल ने न्यूज़ टुडे को बताया कि एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है | उनके मुताबिक आरोपी बजरंग बहादुर ने मुंबई में जो रुपये उड़ाने की बात पुलिस को बताई है,उसकी तस्दीक की जा रही है | उनके मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस कहानी की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि एटीएम से निकाले गए रुपए उसकी गर्लफ्रेंड के पास से मिले तो उसकी भी रिकवरी की जाएगी।