दंतेवाड़ा | बास्तानार मेले में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम एक शख्स को पुलिस मुखबिरी आरोप लगाकर मार डाला | बताया जा रहा है युवक का नाम नाम छन्नू सोढ़ी और वह चिकपाल का रहने वाला था | कोडेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार की घटना । जानकारी में अनुसार छन्नू दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाने में पुलिस सहयोगी के रूप में काम करता था । कुछ दिनों पूर्व नक्सलियो द्वारा पुलिस मुखबिरों को वापस आने के लिए पर्चा जारी किया था | जिस पर विश्वास करते हुए छन्नू गांव लौटा था । पर्चो में नक्सलियो ने पुलिस मुखबिरों को लौट आने पर माफ कर देने की बात की थी । घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है |
