जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ शुक्रवार की रात जशपुर जिले के रमसमा गाँव मे एक परिवार पर हाथियों ने हमला कर दिया | इस परिवार पर हाथियों का ऐसा कहर टूटा की एक 17 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घर के दो घायल सदस्य अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं |
रोज की तरह शुक्रवार की रात को भी यह परिवार अपने घर के आंगन में सो रहा था तभी करीब 11 बजे दीवार तोड़कर हाथी आंगन में घुस गया । अचानक हुए हाथी के हमले से परिवार के लोगो की नींद खुल गयी | जान बचाने के लिए उन्होंने फ़ौरन अपने घर से भागना शुरू कर दिया | लेकिन जान बचाने की जद्दोजहद में 17 वर्षीय ललिता बाई हाथी की चपेट में आ गयी | हाथियों ने उसे कुचल डाला । इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | बताया जाता है कि मृतक ललिता बाई के अलावा उसकी माँ और छोटी बहन भी इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गयी |

हाथियों के हमले की खबर जब आस पड़ोस के लोगो को लगी तो वे भी जाग गए और शोरगुल मचाने लगे | ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद हाथियों ने गांव से बाहर का रुख किया | इस हमले में घायल सभी लोगो को ग्रामीणों ने बगीचा स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया | डाक्टरों के मुताबिक मृतक ललिता के परिजनों की हालत भी नाजुक है | इस इलाके में हाथियों के हमले आम हो गए है | वन विभाग का अमला हाथो पर हाथ धरे बैठा है | ग्रामीणों के मुताबिक कई बार सुचना देने के बावजूद पुलिस और वन विभाग की टीम कोई दिलचस्पी नहीं लेती | नतीजतन हाथियों के हमले में ग्रामीण बेमौत मारे जा रहे है |
