दुर्ग / दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अकोला गांव में शनिवार की सुबह एक युवती की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतका का चेहरा और कपड़े बुरी तरह से जल गए हैं। दाहिने हाथ में पहना हुआ कंगन ही सबूत मिला है। कुम्हारी पुलिस इसकी जांच में जुटी है । पुलिस को महिला के शव के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
दरअसल सुबह मॉर्निग वाक में निकले लोगों की नजर सड़क किनारे झाड़ी में जले हुए मानव शव की ओर गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के लोग पहुंचे तो पता चला कि शव किसी फीमेल का है। युवती का चेहरा पूरी तरह से जल चूका है , जिसके कारण उसकी शिनाख्ती करना काफी मुश्किल है | आशंका है कि किसी ने युवती की हत्या कर सुराग मिटाने की नीयत से उसके शव पर आग लगा दी है। हालांकि पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मृतका की शिनाख्ती की कोशिश कर रही है |
