मुंबई / बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के नेटफ्लिक्स की फ़िल्म AK VS AK के एक सीन पर विवाद में घिर गई है | इस दृश्य में अनिल कपूर को भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने हुए दिखाया गया है। वायु सेना ने यूनिफॉर्म को सम्मानजनक ढंग से ना दिखाने पर कड़ा एतराज़ जताया है और दृश्य को फ़िल्म से हटाने की मांग की है।
एके वर्सेज़ एके का ट्रेलर हाल ही में अनिल कपूर की नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘AK VS AK’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर वायुसेना अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं | फिल्म के इस ट्रेलर में अनिल कपूर को जिस तरह से दिखाया गया है उस पर वायुसेना ने आपत्ति जताई है | वायुसेना की ओर से बुधवार को एक ट्वीट किया गया है जिसमें फिल्म के सीन को हटाने की मांग की गई है|
फिल्म में अनिल कपूर को वायुसेना अधिकारी की यूनिफॉर्म में दिखाया गया है | वायुसेना का कहना है कि फिल्म के इस सीन में वायुसेना की यूनिफॉर्म को सम्मानजनक तरीके से नहीं दिखाया गया है | फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट करते हुए वायुसेना ने लिखा कि कि इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और भाषा भी सही नहीं है | ये देश से लिए वर्दी पहनने वाले जवानों का सही परिदृश्य नहीं है, ऐसे में इस सीन को हटाना चाहिए |
बता दें कि अनिल कपूर की फिल्म ‘AK vs AK’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी | फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है और यह 24 दिसंबर 2020 को रिलीज की जाएगी | वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब नेटफ्लिक्स की फ़िल्म को लेकर भारतीय वायु सेना ने आपत्ति जताई हो। इससे पहले अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर की फ़िल्म गुंजन सक्सेना को लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था। पूर्व आईएएफ अधिकारी गुंजन सक्सेना की बायोपिक में जिस तरह से पुरुष अधिकारियों को दिखाया गया था, उसको लेकर इंडियन एयरफोर्स ने एतराज़ जताया था। मामले ने काफ़ी तूल पकड़ा था। वहीं बीते दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के बीच सोशल मीडिया पर एक तीखी जंग देखने को मिली थी | सोशल मीडिया पर दोनों के ट्वीट देखकर सभी को लगा था कि ये सच में लड़ाई कर रहे हैं |