“नल का पानी ले गया सनी देओल” , सपना चौधरी का ये गाना रिलीज होते ही छाया, एक ही दिन में गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज

0
10

एंटरटेनमेंट डेस्क / सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हो गया है। गाना हरियाणवी में है और गाने का टाइटल है- नलका। ये गाना रुचिका और मोहित ने गाया है। गाना सोनोटेक म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और एक ही दिन में गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। गाने में सपना चौधरी के पति उससे पानी लाने को कहते हैं और सपना रोज रोज पानी भरकर लाकर थक चुकी हैं और सोचती हैं कि क्या बहाना बनाए जिससे उन्हें पानी ना लाना पड़े। वो सास को पानी लाने को कहती हैं और सास बहू में झगड़ा हो जाता है।

इसके बाद जब सपना के पति उनसे पानी लाने को कहते हैं तो वो अलग अलग बहाने बनाती हैं, कभी कहती हैं कि गदर वाला सनी देओल नल का पानी ले गया तो कभी कहती हैं कि उनकी चुनरी पतली है लोग उन्हें पानी लेने जाते वक्त देखते हैं। गाने में सपना का बेहतरीन अभिनय और डांस देखने को मिल रहा है। फैंस को सपना का काम और ये गाना खूब पसंद आ रहा है|

https://youtu.be/27Z-Tter-ps

ये भी पढ़े : शिकारी का शिकार : जब मगरमच्छ ने किया चीते का शिकार, सबसे फुर्तीला और ताकतवर माने जाने वाले इस हिंसक जीव की मगरमच्छ के आगे कुछ ना चली, देखे शिकार का वायरल वीडियों