बालोद | बालोद में एक शख्स ने नकली पुलिस का भेस धारण कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश | पड़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया है | पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है | फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है |
बताया जाता है कि आरोपी मुकेश सेन को पता था कि नाबालिग लड़की की पेशी है । 17 मई की सुबह आरोपी नकली पुलिस बनकर नाबालिग के घर पहुंचा और अपने आपको को पुलिस बताकर न्यायालय पेशी में चलने कहा । जिसके बाद अपने बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया । आरोपी पर विश्वास कर पीड़िता उसके साथ चली गई । आरोपी पीड़िता को बाइक पर बिठाकर गुरुर की तरफ ले जा रहा था , जबकि पेशी जिला मुख्यालय बालोद में थी । बाइक पर बिठाकर जंगल की ओर ले जा रहा था, तभी आरोपी ने नाबालिग से छेड़छाड़ शुरू कर दी । आरोपी की नियत को पीड़िता भांप गई और चलती बाइक से कूदकर जंगल की तरफ भाग गई । जिसके बाद अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर किसी तरह घर पहुंची और परिजन को घटना की जानकारी दी । परिजनों ने घटना की रिपोर्ट गुरुर थाने में दर्ज कराई । पुलिस ने आरोपी को उसके लिमोरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया । नाबालिग को ले जाने में आरोपी ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया वह भी चोरी की थी ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ बालोद थाने में चोरी के कई मामले दर्ज हैं, वह आदतन अपराधी है | आरोपी अपने सहयोगी आरोपी के साथ अलग-अलग जगहों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर एक माह पूर्व राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी मार्ग से एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी | पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार ने एक अन्य आरोपी के साथ ग्राम झलमला के घोटिया चौक के पास जीनत बेगम के घर से जेवरात की चोरी की थी । उन्होंने बताया कि धमतरी जिले के ग्राम सलोनी भाठापारा में शांतिबाई के घर में ताला तोड़कर जेवरात और एक लाख नकदी की चोरी की थी। आरोपी मुकेश कुमार के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक जोड़ी सोने के कंगन, सोने का एक मंगलसूत्र जिसमें सोने के दाने व लाकेट लगा हुआ जब्त किया गया है । जब्त सामानों की कीमत 97 हजार रुपए आंकी गई है ।
