छोटे पर्दे की इन 11 पॉपुलर अभिनेत्रियों के करियर में सफलता तो दिखी लेक‍िन पर्सनल लाइफ में क‍िसी ने झेली प्रताड़ना तो कोई दूसरी शादी में भी नहीं रही लकी 

0
15

मुंबई / वैसे तो ग्लैमर वर्ल्ड में लिंकअप, ब्रेकअप, शादी और तलाक की खबरें कॉमन हैं | कुछ एक्ट्रेसेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सक्सेसफुल हैं, लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ मुश्किलों से भरी रही है | शादी के मामले में टीवी की भी कुछ एक्ट्रेसेस अनलकी ही रही हैं | लव-मैरिज करने के बाद भी इनका रिश्ता टिक नहीं पाया और इन्हें तलाक लेना पड़ा | लेकिन तलाकशुदा होने के बावजूद ये एक्ट्रेसेस बजाय डिप्रेशन में रहने के अपनी जिंदगी हंसी-खुशी जी रही हैं | तलाक शब्द सुन के ही दुख का एहसास होता है, लेकिन कई बार यह खुशी और एक ऐसे रिलेशनशिप से आजादी का एहसास होता है जिसमें आप घुट रहे होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कई टीवी एक्ट्रेसेज का नाम बताने वाले हैं जिन्होंने इस दमघोंटू रिलेशनशिप से आजादी पाई और अपने पार्टनर को तलाक दे दिया।

कसौटी ज़िंदगी की, दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, बेहद, बेपनाह जैसे पॉपुलर सीरियल्स से पॉपुलर हुई और प्रोफेशनल लाइफ में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली जेनिफर ने पर्सनल लाइफ में कई उतर- चढ़ाव देखे हैं |  जेनिफर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं |  लेकिन शादी के मामले में जेनिफर की किस्मत बेहद खराब रही |  जेनिफर ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2012  से लव मैरिज कर ली थी। हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली साल 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया। खबरों के अनुसार, तलाक के पीछे करण सिंह ग्रोवर और विपाशा बसु के बीच बढ़ती नजदीकियां थीं।

मेघा गुप्ता और आदित्य श्रॉफ की शादी साल 2010 में हुई थी। हालांकि, किन्हीं कारणों से दोनो ने साल 2014 मे तलाक ले लिया। मेघा ने इसके बाद सिध्दांत कार्णिक से साल 2016 में शादी की हालांकि यह शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनो नें तलाक ले लिया।

स्नेहा वाघ टीवी की जानी मानी कलाकार हैं। उनकी पहली शादी एक्टर विष्कार दर्वेकर से हुई थी। मात्र 19 साल में हुई यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। स्नेहा वाघ ने इसके बाद इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से साल 2015 में शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चली और स्नेहा ने 8 महिनों बाद ही तलाक की अर्जी दे दी।

सारा खान ने साल 2010 अपने पति अली मर्चेंट से ऑन स्क्रीन बिगबॉस के सेट पर शादी की थी। सारा की यह शादी उस वक्त के सबसे हॉट टॉपिक्स में से एक था। लेकिन इनकी यह शादी महज एक साल में ही टूट गई क्योंकि दोनो नें साल 2011 में तलाक ले लिया।

पहले प्यार, फिर शादी और आखिरकार तलाक, इस लिस्ट में दलजीत कौर का भी नाम शामिल है | ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीरियल से लोकप्रिय हुई और फिलहाल पॉपुलर शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से दर्शकों का दिल जीतने वाली दलजीत कौर कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं | दलजीत ने साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी कर ली थी | दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था | दोनों का एक बेटा है | शादी के बाद 5 साल बाद 2014 में दोनों के बीच आपसी कलह की वजह से तलाक हो गया | शालीन पर दलजीत के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था | तलाक के बाद से दोनों ही अपनी जिंदगी जीने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से फिर से कपल सुर्खियों में आ गया है | खबरों के मुताबिक चार सालों से पति से दूर दलजीत कौर एक बार फिर से अपने एक्स हैसबैंड शालीन भनोट को डेट कर रही हैं | आजकल दोनों को साथ में स्पॉट किया जा रहा है |

राहुल महाजन और डिंपी गांगुली की शादी साल 2009 में एक रियलिटी शो राहल दुल्हनिया ले जाएंगे के दौरान हुई थी। हालांकि दोनो के रिश्तों में जल्द खटास आ गई और दोनों ने साल 2010 में तलाक की अर्जी दे दी। इस दौरान डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था।

एक लम्बा अफेयर, जल्दबाजी में शादी, जुदाई, पुनर्मिलन और आखिरकार तलाक- रश्मि देसाई ने अपने रिश्ते में काफी कुछ झेला है | सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या ठाकुर का किरदार निभाकर रश्मि रातों रात स्टार बन गईं थीं | रश्मि ने साल 2012 में टीवी एक्टर नंदिश संधू के साथ शादी की थी | दोनों की लव मैरिज थी | सीरियल ‘उतरन’ में ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे | लेकिन इनकी शादी मुश्किल से चार साल टिक पाई | शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच खटपट की खबरें आने लगीं | रश्मि ने इस खटपट की वजह नंदिश की कई फीमेल फ्रेंड्स होना और उनका फ्लर्टी नेचर बताया | नंदिश की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं | जब झगड़े ज़्यादा बढ़ने लगे तो दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया | फिर साल 2015 की शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को एक और चांस देने का सोचा और साथ रहने लगे | डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ में भी ये जोड़ी में साथ दिखी थी | दोनों लगातार इस कोशिश में थे कि किसी भी तरह दोनों एक दूसरे के करीब आएं और रिश्ते में पहले जैसी गर्माहट महसूस करें | लेकिन अफसोस, ऐसा हो न सका | नंदिश पर एक बार फिर रश्मि को धोखा देने का इल्ज़ाम लगा | कहा गया कि नंदिश शादीशुदा होने के बावजूद किसी और लड़की के साथ रिश्ता रखे हुए थे | आखिरकार 2015 में रश्मि ने नंदिश से तलाक ले लिया | हालांकि इसके बाद भी रश्मि के नाम दूसरे लड़के से जुड़े, लेकिन बात हर बार बिगड़ गई | फिलहाल रश्मि अकेली हैं और अपने करियर और ज़िंदगी से बेहद खुश हैं |

कसौटी जिंदगी से लोकप्रिय होने वाली हैं श्वेता तिवारी ने साल 1998 में एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है। हालांकि शादी के दस साल बाद यह रिश्ता टूट गया और श्वेता ने राजा पर मार-पीट जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। साल 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया।

टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने साल 2010 में बिजनस मैन मितुल सांघवी से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई और बात इतनी बिगड़ी की दोनों ने साल 2013 में तलाक ले लिया। रुचा टीवी सीरियल कुसुम से फेमस हुईं थीं।

ससुराल सिमर से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री दीपिका की पहली शादी साल 2013 में रौनक मेहता से हुई थी। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और साल 2015 में ही उन्होंने रौनक से तलाक ले लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने को-स्टार शोयब से साल 2018 में शादी कर ली।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की पहली शादी बंटी नेगी से साल 2003 में हुई थी। लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2013 में तलाक ले लिया। 2020 में काम्‍या ने दोबारा शादी की है।

ये भी पढ़े : IND Vs AUS 3rd T-20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला आज, 4 साल बाद भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका, क्या आज हो पाएगा ऐसा मुमकिन ?