हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही थीं कार, अचानक सड़क पर उतर गया प्लेन, फिर जो हुआ….. देखे वायरल वीडियो

0
7

वायरल डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्लेन के इमरजेंसी लैडिंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम 9:30 बजे अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में एक सिंगल इंजन प्लेन ने चलती कार के बीच हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की। घटना में प्लेन एक कार से टकरा गया, लेकिन हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना का वीडियो मिनेसोटा डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘बीती रात एक प्लेन 35डब्लू हाइवे पर लैंड हुआ। हमें खुशी है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पायलट की समझदारी ने बड़े हादसे को रोक दिया।’

ये भी पढ़े : 9 लाख का करामाती “बल्ब” , जिंदगी रौशन करने वाले इस बल्ब से उड़ी कारोबारी की नींद , ‘अलादीन का चिराग’ से रहस्य का पर्दा उठा इस तरह से