Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhबड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भी कल बंद रहेगा क़ारोबार , किसानों...

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भी कल बंद रहेगा क़ारोबार , किसानों के ‘भारत बंद’ को मिला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का समर्थन

रायपुर / छत्तीसगढ़ में किसानों के भारत बंद को चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का समर्थन मिला है। चेंबर ने भी इस मामलें में किसानों के साथ खड़े होने की बात कहीं है। इस संबंध में चेंबर पदाधिकारियों की एक अहम बैठक ज़ूम एप से हुई।इस बैठक में चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, महामंत्रीमहामंत्री लालचंद गुलवानी, समेत तमाम पदाधिकारी मौज़ूद रहे। कारोबारियों ने कल यानी 8 दिसंबर को किसानों द्वारा कराए जा रहे भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। ये फ़ैसला देश भर में किसानों को लगातार मिल रहे समर्थन को देखते हुए लिया गया है।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस भारत बंद के लिए को समर्थन दिया है वो आंशिक है। जिसमें सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक अपनी प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह चेंबर की तरफ से किया गया है। इसके बाद कारोबारी स्वयं के विवेक से निर्णय लेकर संस्थान खोल सकते है। केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर डेरा डाले किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है | इस भारत बंद को कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ 11 विपक्षी दलों ने समर्थन किया है |

जबकि दूसरी ओर कैट ने किसानों के इस बंद को समर्थन नहीं देने का ऐलान कर दिया है। कृषि कानूनों के खिलाफ कल होने वाले भारत बंद से खुद को अलग करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स पदाधिकारियों ने कहा है कि देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं है। कैट इस बंद का समर्थन नहीं करता।

ये भी पढ़े :फाइजर के बाद अब सीरम ने भी कोविड 19 वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी अनुमति , बनी पहली भारतीय कंपनी

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img