Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhखूंखार भालू ने हमला कर चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट,...

खूंखार भालू ने हमला कर चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, तीन गंभीर रूप से घायल, एक ने पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान

कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भालू के हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान एक व्यक्ति को भालू के चंगुल से मुक्त कराया गया। हमले में मारे गए लोगों के परिवार को प्रशासन की ओर से तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यह घटना सोनहत क्षेत्र में देर रात घटी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक गुलाब सिंह कमरो सहित जिले के कलेक्टर एसएन राठौर और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।सरकार ने मृतकों को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनहत क्षेत्र के अंगवाही गांव के 10 लोग इकट्ठा होकर रविवार की शाम जंगल से हर्रा इकट्ठा करने गए थे | इसी दौरान जंगल में इन लोगों पर एक भालू ने हमला कर दिया | भालू के हमले में 3 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं | एक व्यक्ति को वन विभाग द्वारा बचा लिया गया है |
रविवार की देर रात 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया | इस दौरान स्थानीय विधायक गुलाब कमरो और जिलाधिकारी, एसपी, डीएफओ आदि आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे | स्थानीय लोग भालू को मारने की मांग कर रहे हैं | हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ का हवाला देकर इसकी अनुमति नहीं दी है |

ये भी पढ़े :दर्दनाक सड़क हादसा : शादी समारोह से लौट रहे लोगों की वैन ट्राले से जा टकराई, 4 की मौके पर मौत, 11 गंभीर रूप से घायल,

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img