IND VS AUS 2nd T20 : भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने सीरीज से वापस लिया नाम

0
7

नई दिल्ली / भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सीरीज के बचे दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। स्टार्क के परिवार का कोई अहम सदस्य काफी बीमार है, जिसके कारण उन्होंने दूसरे टी-20 से ठीक पहले सीरीज से हटने का फैसला किया है। सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बनाई थी। हालांकि यह तय नहीं है कि स्टार्क आगामी टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुताबित स्टार्क ने कैनबरा से सिडनी पहुंचने के बाद टीम मैनेजमेंट को अपनी अन उपलब्धता की सूचना दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। वहीं स्टार्क के टीम से बाहर होने के बाद कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि परिवार से बढ़कर दुनिया में कोई चीज नहीं होता है। स्टार्क जब चाहे टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, रोजाना मिल रहे हज़ारों संक्रमित, 24 घंटों में 21 मौतें, 1583 नए मरीज आये सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 45 हजार 580, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन