नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है | वित्त मंत्रालय का कार्यभार निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है | बीजेपी की कद्दावर नेता निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री बन गई हैं । शपथ लेने बाद शुक्रवार को उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी है। वित्त मंत्रालय के साथ निर्मला को कॉरपोरेट कार्यों का मंत्री भी बनाया गया है । इससे पहले देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1970 से 1971 तक एक साल के लिए देश की वित्त मंत्री थीं । निर्मला को पिछली सरकार में रक्षा मंंत्री और उससे पहले कॉरपोरेट कार्य का मंत्री बनाया गया था । साल 2008 में वह भाजपा का हिस्सा बनीं और तब से पार्टी से जुड़ी हुई हैं ।
इसलिए सौंपा गया वित्त मंत्रालय
निर्मला को वित्त मंत्रालय सौॆपने के पीछे एक बड़ी वजह है । उन्होंने अपनी स्नातक और मास्टर की पढ़ाई अर्थशास्त्र में की थी । मास्टर्स की डिग्री जेएनयू से ली । जेएनयू से ही उन्होंने एम फिल की पढ़ाई की है । उनके पति पी. प्रभाकर भी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के सूचना सलाहकार रहे थे । इसका मतलब यह है कि उनको वित्तीय और इससे जुड़े अन्य मामलों की काफी अच्छी जानकारी है । इससे पहले अरुण जेटली ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद को मंत्री न बनाए जाने की गुजारिश की थी | इसके बाद कयास लगने लगे थे कि वित्त मंत्रालय का भार किसको सौंपा जाएगा | इस रेस में पीयूष गोयल का नाम आगे चल रहा था, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रेलवे मंत्रालय संभालने का जिम्मा सौंपा |
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रालयों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर विराम लग गया है | पीएम मोदी के बाद शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है | गृह मंत्री अमित शाह को बनाया गया है | पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है | नितिन गडकरी के हिस्से सड़क परिवहन मंत्रालय के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय आया है | वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार स्मृति ईरानी के जिम्मे आया है | राम विलास पासवान को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय, रविशंकर प्रसाद को कानून एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रानिक एवं सूचना मंत्रालय, रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, थावर चंद गहलोत को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, हर्षवर्धन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, भूविज्ञान मंत्रालय दिया गया है | धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्रालय, पीयूष गोयल को रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, गिरिराज सिंह को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय, जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर विकास (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन, परमाणु उर्जा, अंतरिक्ष मंत्रालय (राज्य मंत्री), किरण रिजिजू युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्र प्रभार), अल्पसंख्यक मामले (राज्य मंत्री), हरसिमरत कौर बादल को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय सौंपा गया है |

