छत्तीसगढ़ में कोरबा के जिला अस्पताल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है | इस अस्पताल में डाक्टरों के साथ साथ तंत्र मंत्र करने वाले भी मरीजों का इलाज करते है | मेडिकल कॉलेज के वार्डो में डाकटरो और बैगा, गुनिया , बाबा और तांत्रिको का अपना अपना समय मुकर्रर है | अस्पताल प्रबंधन की दलील है कि उनके वार्डो में हर समय मेडिकल स्टाफ रहता है , लिहाजा झाड़फूक से इलाज करने वालो की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता | लेकिन मेडिकल कॉलेज के सामान्य वार्डो से आयी ये तस्वीरें उन्हें मुँह चिढ़ा रही है |
दरअसल दो दिन पहले जिला अस्पताल परिसर में रात को बुरी आत्मा भटकने का अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई थी | जिससे भयभीत मरीज और उसके परिजन वार्ड से निकलकर बाहर भागने लगे | जब इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर को हुई तो उन्हे समझाइश देकर मरीज वार्ड में वापस लाया गया | वहां बच्चों के हाथों में खरोच के निशान पाए गए औऱ कुछ महिलाएं फर्श में ही गिर गई थी | जिसे भूत का नाम दे दिया गया |
जिसके बाद युवा कांग्रेस ने जिला अस्पताल में भूत के अफवाह को लेकर वार्डों में गंगाजल छिड़काव कर हनुमान चालीसा पढ़वाया गया | वार्ड का नजारा जिस किसी ने भी देखा उसने अपना माथा पीट लिया | यहाँ डाक्टरों के अलावा कई नामी गिरामी बैगा, गुनिया , बाबा और तांत्रिक भी मरीजों का इलाज करते है | तस्वीरें झूट नहीं बोलती | आप खुद देखिये किस तरह से यहशख्स तंत्र मंत्र कर रहा है | वो भी पूरी तनमयता और बेफिक्री के साथ | बैगा ने ध्यान साधना करने के बाद माना कि यहाँ कोई आत्मा भटक रही है | फिर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में भूत भगाने हवन पूजन करवाया | इस दौरान पंडित के हाथों जिला अस्पताल के वार्डों में हनुमान जी के फोटो लगाकर आरती करते हुए हनुमान चालीसा पाठ पढ़ा गया और लोगों को यह संदेश दिया गया कि भूत प्रेत सब भ्रम है, कोई भी भयभीत या डरे नहीं | यह वीडियों मरीज के एक परिजन ने बनाया था |

