Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhकोरोना वारियर्स ने दे दी जान, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज...

कोरोना वारियर्स ने दे दी जान, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर की आत्महत्या से सनसनी, माइक्रोबॉयोलाजी विभाग के HOD की बंद कमरे में मिली नग्न लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोरोना काल में कई मरीजों की सहायता करने वाले स्थानीय मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर प्रसन्न गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है । डॉ गुप्ता का शव उनके ही घर में मिला | बताया जाता है कि बंद कमरे में बिस्तर पर वे पूरी तरह नग्न हालत में पाए गए | प्रोफेसर के शव के पास ही खाने का बहुत सारा सामान पड़ा था | उन्होंने एक हाथ में पेन पकड़ा हुआ था। हालांकि मौत को लेकर अभी कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। प्रोफेसर गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है |

उधर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने के लिए कहा है | रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में HOD के पद पर तैनात डॉ गुप्ता कोरोना काल में चर्चित डॉक्टरों में से एक थे। घटना चक्रधर नगर थानाक्षेत्र की है | जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर निवासी डॉ 45 वर्षीय प्रसन्न गुप्ता अविवाहित थे | वे पिछले एक साल से रायगढ़ में अकेले रह रहे थे। मेडिकल कॉलेज की ओर से ही उन्हें टाउनशिप में 12 नंबर मकान दिया गया था। बताया जाता है कि अक्सर वे सुबह टहलने निकलते थे | लेकिन गुरुवार सुबह से ही जब वे काफी देर तक नजर नहीं आये तो उनके पड़ोसी डॉक्टर सुनील सिंह ने उनकी सुध ली | उन्होंने कई बार उन्हें कॉल किया, लेकिन जब मोबाइल रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना डीन को दी।

बताया जाता है कि अचानक कुछ डॉक्टरों ने फौरन उनके घर का रुख किया | वे किसी तरह उनके घर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए | उनके चेहरे पर उस समय हवाइयां उड़ गई जब उन्होंने कमरे में बिस्तर पर प्रोफेसर गुप्ता का शव पड़ा देखा | लाश में एक भी कपड़े नहीं थे। डॉ गुप्ता को नग्न हालत में देखकर वे हैरत में पड़ गए | उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी । बताया जा रहा है कि प्रोफेसर प्रसन्न गुप्ता को कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें सर्दी-जुकाम था। उन्हें आशंका थी कि वे कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इस पर उन्होंने RT-PCR जांच भी कराई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर ने बुधवार को छुट्टी भी ले रखी थी। फिलहाल पुलिस उनकी मौत को लेकर जांच में जुटी है |

ये भी पढ़े : प्रेमिका संग सैर करना पड़ा युवक को भारी, दोनों को साथ में देख भाइयों ने बीच सड़क में की जमकर धुनाई, आई गंभीर चोटें

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img