दंतेवाड़ा / नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाए जाने पर छत्तीसगढ़ के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने नाराजगी जताई है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पुरे देश समेत छत्तीसगढ़ में भी शानदार जीत दर्ज की है , और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले हैं। इस सपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश विदेश से लोगों को आमंत्रित किया गया है लेकिन लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जान गवाने वाले भाजपा विधायक भीमा मांडवी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है।
दंतेवाड़ा स्थित अपने आवास में मीडिया से बात करते हुए ओजस्वी मंडावी ने कहा कि उनके पति भी भाजपा के कार्यकर्ता थे। आज भी उनका परिवार पार्टी के लिए समर्पित है। ओजस्वी के पति और दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के मतदान से दो दिन पूर्व 9 अप्रैल को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हत्या कर दी थी।ओजस्वी मंडावी ने पश्चिम बंगाल के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिवारों को बुलाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाए जाने पर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हूं।