बड़ी खबर : कोरोना गाइडलाइन की बीजेपी नेता ने उड़ाई धज्जियां, गरबा पार्टी में जुटे हजारों लोग, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश, पार्टी में शामिल हुए लोगों पर भी होगा मुकदमा दर्ज

0
3

तापी / पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रही है। रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों को घरों में रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। लेकिन गुजरात में बीजेपी के एक नेता ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई है। दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें हजारों की संख्या में लोग गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना गाइड लाइंस का भी ध्यान नहीं रखा गया है। बीजेपी नेता की पोती की सगाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कई लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं कि बीजेपी नेताओं के लिए क्या कोई गाइडलाइंस नहीं है। 

वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो का विश्लेषण कर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री कांति गामित को पुलिस स्टेशन बुलाकर उनसे पूछताछ भी की है।गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 10 हजार को पार कर गई है। अहमदाबाद और सूरत समेत चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो दूसरी और बीजेपी के नेता सरकार की कोरोना गाइडलाइन को तोड़ते हुए दिख रहे हैं। 

कांति गामित की पोती की सगाई समारोह का आयोजन तापी जिले के डोसवाडा गांव में किया गया था। जिसमें 6,000 से अधिक लोग गरबा खेलते और उसके आसपास खड़े दिख रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार आम आदमियों से भारी जुर्माना वसूल रही है तो वहीं बीजेपी नेता नियमों का खुले आम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है। इस मामले में सूरत रेंज आईजीपी राजकुमार पांडियन की ओर से जांच के आदेश देने के बाद तापी एसपी ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण पर पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।  

ये भी पढ़े : प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने घर में घुसकर नई नवेली दुल्हन पर बोला हमला, पहले काटे बाल फिर आंख में डाला फेवीक्विक, मचा बवाल