साल भर पहले अगवा कर हुआ था रेप , अब दोबारा दिन दहाड़े पीड़िता का अपहरण होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप , तफ्तीश जारी

0
8

फतेहपुर / उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। यहां रेप पीड़िता को फिर से अगवा किया गया। परिजनों के मुताबिक सोमवार की दोपहरघटना को अंजाम दिया गया , जब पीड़िता खेत में शौच के लिए जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टवेरा गाड़ी सवार अपहर्ताओं ने जबरन उनकी बेटी को उठा लिया। अपहर्ताओं ने घटना को अंजाम देते वक्त परिजनों के साथ गाली गलौज भी की। जब तक पीड़िता को बचाने की कवायद हो पाती, टवेरा गाड़ी से सभी बदमाश रफुचक्कर हो गए। मामले में पीड़िता के परिवारवालों ने तत्काल थाने को खबर दी। अपराध की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू हो गई है। 

मौका-ए वारदात पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई | अगवा करने वालों में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है |  घटना सदर कोतवाली इलाके की है | पीड़िता के पिता का यह भी आरोप है कि इस घटना से पहले भी 7 अक्टूबर 2019 को उसकी बेटी को अगवा किया गया था | जिस संबंध में सदर कोतवाली में केस भी दर्ज है  | पूर्व की घटना में पुलिस ने उसकी बेटी को बरामद करने के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया था | जिसके बाद पुलिस रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए मामले की आज भी तफ़्तीश कर रही है |  इस मामले में कुलदीप लोधी, जयसिंह व मीना देवी आरोपी बताये जा रहे है | सदर कोतवाली इलाके में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी है और पुलिस पर वारदात के उद्भेदन का दबाव है।

एसपी प्रशांत वर्मा ने न्यूज़ टुडे को बताया कि जनपद फतेहपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है कि उनकी बेटी का अपहरण कुलदीप लोधी ने भाई-भाभी और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर किया है। इस बारे में केस दर्ज कर लिया गया है। उनके मुताबिक पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपियों को धर दबोचा जाय ताकि लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम हो सके।