वायरल डेस्क / गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारों में भक्तों का ताँता लगा हुआ है | लेकिन इस भीड़ में एक ऐसा शख्स भी है, जो अमेरिका से लौट कर स्वदेश आया | लेकिन उसने अपनी जमा पूंजी लोगों की भलाई में खर्च कर दी | बगैर किसी आर्थिक सहायता से उसने असहाय और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई – लिखाई में मदद करने का बीड़ा उठाया |
आज यह शख्स कई बच्चों को नेकी और अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दे रहा है | वो उन बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराने के साथ साथ उनकी आर्थिक मदद भी करता है | गुरूद्वारे के करीब स्थित एक गेस्ट हॉउस में रहकर फकीरों की तर्ज पर अपना जीवन गुजारने वाला ज्ञानेंदर सिंह इन बच्चों के जीवन में शिक्षा की रौशनी फ़ैलाने में जुटा है | एक महिला को जब इसकी खबर लगी तो उसने लोगों तक इस संकल्प को पहुंचाने की इस तर्ज पर पहल की |