रिपोर्टर- रफीक खांन
जगदलपुर \ बस्तर जिला मास्टर ऐथेलिट्स संघ द्वारा जगदलपुर विधानसभा के हल्बा कचोरा में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेखचंद जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।* *संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत का अनुभव लेकर जो चलता है उसे निश्चित ही सफलता मिलती है। इसी प्रकार खेल में भी इस अनुभव का पालन करना चाहिए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा कि छोटी सी मुसीबत से घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,हार को सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है ।संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया कि खेलों के विकास के लिए खेल प्राधिकरण का गठन किया गया है । जिसके माध्यम से बस्तर जिला मुख्यालय के प्रमुख खेल मैदानों हाता ग्राउंड, सिटी ग्राऊंड़, प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम, खेल परिसर धरमपुरा व गारावंड़ कला मैदान के उन्नयन का कार्य हेतु लगभग 24 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है।
स्वर्गीय राजेंद्र पानीग्राही एवं कमला दुबे वेटरन खेल के सशक्त हस्ताक्षर
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पटवारी स्व. राजेंद्र पानीग्राही व विजय वार्ड निवासी कमला दूबे को नगर के लिए गौरव बताया साथ ही गत वर्षों में श्रीलंका में वेटरन प्रतियोगिता में शामिल होने गये स्व. राजेंद्र पानीग्राही के आकस्मिक निधन को अपना व्यक्तिगत क्षति बताया। इस दौरान कमला दूबे के खेल के प्रति समर्पण की जमकर तारीफ की।
गोला फेंक कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
संसदीय सचिव रेखचंद जैन को खिलाड़ियों ने गोला फेंकने के लिए आमंत्रित किया तो वह भी जोशीले अंदाज में गोला फेंक कर खिलाड़ियों में जोश भरा। खिलाड़ियों ने भी ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।इस दौरान आनंद जीत सिंह, अशोक नायडू, योगेन्द्र साहू, ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र साहनी विद्या जीराम, श्री चौधरी सरपंच प्रकाश कश्यप ने भी मास्टर ऐथेलिट्स खेलों के संबंध में अपनी बातों को रखा।
कार्यक्रम का संचालन नगरनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व वेटरन खिलाड़ी गुलरेज साहा ने किया और उन्होंने अतिथियों का आभार भी माना। कार्यक्रम जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, इंटक प्रदेश सचिव विजय सिंह, ब्लॉक युवाकांग्रेस अध्यक्ष संतोष सेठिया, उपसरपंच लोकनाथ कश्यप, सचिव पूर्णिमा गुप्ता, ममता राव, मंगल अज, दीपा मांझी, हेमलता नाग, कमला कश्यप, रमा कर्मा, शांति उसेंडी, जैकलिन डॉन सहित खिलाड़ी गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।