Ind vs Aus, 2nd ODI : कंगारुओं ने फिर की गेंदबाजों की पिटाई ,भारत के सामने 390 रन की चुनौती , टॉप 5 बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी , सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी

0
6

स्पोर्ट्स डेस्क / सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर भारत के सामने 390 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है | कंगारू टीम के लिए एक बार फिर पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस विशाल स्कोर तक पहुंचने में उपयोगी योगदान दिया | स्मिथ के अलावा कप्तान एरोन फिंच (60) और डेविड वॉर्नर (83), मार्नस लाबुशेन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (63*) ने भी अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी जमाई | कंगारू टीम के लिए उसके टॉप 5 बल्लेबाजों ने 50 या इससे ज्यादा रन बनाए |

ये भी पढ़े : चक्रवात तूफान ‘निवार’ के तबाही के बाद चमकी ग्रामीणों की किस्मत, समुद्र के किनारे पर छोटे – छोटे टुकड़ों में बिखरा मिला सोना…

टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई रनों के प्रवाह को रोक नहीं पाए | जसप्रीत बुमराह (79 रन देकर एक विकेट), मोहम्मद शमी (73 रन देक एक विकेट) और नवदीप सैनी (70 रन देकर कोई विकेट नहीं) का नाकामी जारी रही | गेंदबाजी पर लौटे हार्दिक पंड्या ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट निकाला | ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 389/4 रन बनाए | अब भारत को इस सीरीज में बने रहने के लिए 390 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा |