IND vs AUS:  मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में भारत को 66 रनों से दी करारी शिकस्त , फिंच-स्मिथ का शतक पड़ा भारी 

0
7

स्पोर्ट्स डेस्क / ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हरा दिया। बड़े स्कोर वाले इस मैच में भारत को 66 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (90) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, नवदीप सैनी (नाबाद 29), (रवींद्र जडेजा 25), मयंक अग्रवाल (22), विराट कोहली (21), मोहम्मद शमी (13) केएल राहुल (12) और श्रेयस अय्यर ने 2 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने चार, जोश हेजलवुड ने तीन और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किया। 

इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में दसवां शतक जड़ा। आस्ट्रेलिया के लिये यह तीसरा सबसे तेज वनडे शतक था जो मात्र 62 गेंदों में बना। फिंच ने 124 गेंद में 114 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं स्मिथ ने 66 गेंद में 105 रन की पारी खेली और 11 चौके तथा चार छक्के जड़े। फिंच और वार्नर ने पहले विकेट के लिये 156 रन की साझेदारी की। 

आखिरी 5 ओवरों में भारत को जीत के लिए 102 रन की दरकार थी। हालांकि, टीम सिर्फ 35 रन ही जोड़ पाई। भारत ने इस दौरान रवींद्र जडेजा (25) और मोहम्मद शमी (13) के रूप में दो विकेट भी गंवाए। वहीं, नवदीप सैनी (29*) और जसप्रीत बुमार (0*) नाबाद पवेलियन लौटे।  

इस मैच में भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। चहल ने 10 ओवरों में 89 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट लिया। बुमराह ने 10 ओवरों में 73 रन देकर एक विकेट हासिल किया। नवदीप सैनी ने भी 10 ओवरों में 83 रन लुटाए और सिर्फ एक सफलता हासिल की। शमी ने 10 ओवरों में 59 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए।