भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में लगी भीषण आग, उठा काले धुएं का गुब्बार, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर, देखे घटना का वीडियों

0
7

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा

भिलाई / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित भिलाई अधोगिक क्षेत्र उत्कल हाइडोकाबर्न्स के फैक्ट्री में आग लग गई | आग का काला धुंआ पांच किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : रायपुर एम्स की तीसरी मंजिल से कोरोना मरीज ने कूदकर दे दी जान, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर लग रहे सवालियां निशान

स्थानीय पुलिस ने बताया कि टेबलेटिंग सेक्शन में आग लगी है, जहां डामर के टैबलेट बनाए जाते हैं। करीब एक बजे के आस-पास कंपनी में आग लगी थी। उस दौरान कंपनी में कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।करीब सवा दो बजे के तीन ड्रमों में धमाका भी हुआ था, बताया जा रहा है कि उनमें केमिकल भरा हुआ था। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी। उन्हें काबू में करने के लिए जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

https://youtu.be/F4hPftnQERo