तेलंगाना के पइदापल्ली में मजदूरी करने गए आठ मजदूरों को वहां ईंट भट्ठों पर बंधक बना लिया गया था । उनसे काम लिया जाता था और घर लौटने नहीं दिया जा रहा था । काफी समय तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी थी । मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से तेलंगाना जाकर बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ा लिया | ये सभी मजदुर बलौदाबाजार जिला के कसडोल थाना इलाके ग्राम चांदन के निवासी है । पुलिस ने सभी मजदूरों को उसके सुरक्षित उसके परिजनों को सौप दिया है |
मजदूरों ने बताया कि ओडीसा के कुमार बेलपड़ा के साथ हम सब ईंट भट्टा में काम करने के लिए पैदापल्ली के गंगानगर गए थे | उन्होंने ने बताया ईंट भट्टा के मालिक हमें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे | दिन रात काम करवाते थे और उसका भुगतान नहीं करता था | जब काम छोड़कर वापस जाने का बात करते थे तो मना करता था |