शारडा एनर्जी माइंस प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हुआ मोहला मानपुर परिवहन संघ , माइंस का किया घेराव , स्थानीय लोगों को पहली प्राथमिकता देने की मांग, देखे वीडियो

0
9

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

अंबागढ़ चौकी / राजनांदगांव जिले के खडगांव पल्लेमाडी  स्थित शारडा एनर्जी आरयन माइंस को मोहला मानपुर स्थानी परिवहन संघ ने सोमवार सुबह 6: बजे से दिन रात घिरे हुए हैं। स्थानी परिवहन संघ को नियमित काम नहीं देने को लेकर ट्रक मालिकों के साथ ट्रक ड्राइवर कंडक्टर सहित माइंस में काम करने वाले लेबर मालवाहको  के साथ सारडा के मुख्य द्वार को घेर रखा है।उल्लेखनीय है कि खडगांव के पल्लेमाडी माइंस में स्थित सारंडा एनर्जी माइंस प्रबंधक के द्वारा लोह अयस्क  परिवहन को स्थानीय मोहला मानपुर परिवहन संघ को नियमित  नहीं देने से नाराज  परिवहन संघ अब आर पार की स्थिति में प्रबंधन का घेराव कर दिया है बताया गया कि सारडा एनर्जी के प्रबंधन अडियल रवैया अख्तियार कर रहा है शुरू से ही स्थानी परिवहन संघ को नहीं के बतौर परिवहन कार्य दिया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय परिवहन संघ को ट्रके चलाना दूभर हो गया है।

1 जब तक निर्णय नहीं होगा तब तक नहीं हटेंगे-मोहला मानपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष एलेन त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष नवल मंडावी बालचंद कुरैटी, खेमलाल पूरन उसारे, सुरजीत सिंह ठाकुर, मदन साहू महेंद्र साहू आदि प्रबंधन के खिलाफ डटे हुए हैं उन्होंने स्पष्ट किया कि माइंस में नियमित काम मिलना चाहिए जब तक निर्णय नहीं होगा नहीं हटेंगे।

2 बिक गई  कई ट्रके-खडगांव के पल्लेमाडी माइंस में नियमित परिवहन का काम नहीं मिलने से मोहला मानपुर परिवहन संघ के कई मालिकों की ट्रक किस्त नहीं पटाने से छीन गई तो कईयों को बेचनी पड़ी।

3 मालिक ड्राइवर मजदूर हुए एक साथ-शारडा एनर्जी माइंस प्रबंधन के खिलाफ परिवहन संघ ट्रक मालिक, कंडक्टर ड्राइवर सहित माइंस में कार्यरत मजदूर एक साथ लामबंद होते हुए एक ही मांग को लेकर लोह खदान को घेरे हुए हैं।

https://youtu.be/4vGnRKSQBWQ