निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने BSNL का धमाकेदार ऑफर, 247 रुपये में रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

0
15

नई दिल्ली / प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड एक धामाकेदार ऑफर लेकर आई है | निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी का ये प्लान जबर्दस्त है |

आइए बताते हैं क्या है प्लान और ऑफर

बीएसएनएल की सबसे बड़ी खामी 4G सर्विसेज का ना होना है | यही एक वजह है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से बीएसएनएल पीछे है | प्राइवेट कंपनियों के पास 400 रुपये के आसपास 3 जीबी प्रतिदिन डेटा देने वाले प्रीपेड प्लान हैं | वहीं बीएसएनएल यह सुविधा 250 रुपये से कम में ऑफर कर रही है |

डेटा की बात करें तो BSNL के प्रीपेड ग्राहक हर दिन 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं | डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है |STV 247 बीएसएनएल का एक बेहतरीन प्रीपेड पैक है | इसमें लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड फ्री मिनट्स मिलते हैं |

हालांकि, इसमें 250 मिनट प्रतिदिन की FUP लिमिट है | इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं | BSNL ने कई बार 200 रुपये से कम में 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया है | लेकिन इस बार सरकारी कंपनी ने 247 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है |

ये भी पढ़े : सबसे अधिक पसंदीदा मैसेजिंग एप्प व्हाट्सप्प ने हाल ही में लॉन्च किए ये 5 जबर्दस्त फीचर्स, हो जाइए updat