A Suitable Boy वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री सीरीज और ‘नेटफ्लिक्स’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के दिए निर्देश, मंदिर में किंसिंग सीन को लेकर हुआ विवाद

0
18

दिल्ली / Netflix पर हिंदू विरोधी कंटेट दिखाने का बड़ा आरोप लगा है। मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच किसिंग सीन दिखाने को लेकर ट्विटर (Twitter) पर #BoycottNetflix भी ट्रेंड कर रहा है। वहीं इस मामले पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत की है। तिवारी ने शनिवार को रीवा के एसएसपी को शिकायत पत्र देकर वेबसीरीज निर्माता नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म से वीडियो नहीं हटाया जाता तो फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा।

अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं | उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ए सूटेबल बॉय का किसिंग सीन अगर मंदिर में फिल्माया गया है, तो ये हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है | उन्होंने इसके मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का भी संकेत दिया है |

यहां देखिए नरोत्तम मिश्रा  बयान-

नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा,”एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ए सूटेबल बॉय’ नामक फिल्म जारी की गई है इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं. मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है.”

यहां देखिए नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट-

नरोत्तम मिश्रा ने एक एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह नेटफ्लिक्स और इस सीरीज के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने लिखा,”पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.”

इस सीन को लेकर विवाद-