Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSदक्षिण में बीजेपी का प्रसार, रजनीकांत बन सकते है पार्टी का चेहरा,...

दक्षिण में बीजेपी का प्रसार, रजनीकांत बन सकते है पार्टी का चेहरा, अमित शाह के चेन्नई दौरे पर कांग्रेस समेत DMK और AIDMK की निगाहे, रजनीकांत के जरिये तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी बीजेपी

चेन्नई / बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद बीजेपी को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी फतह की उम्मीद है | बीजेपी ने तमिलनाडु जीतने की रणनीति में फिल्म स्टार रजनीकांत को चुनावी मैदान में उतारने का मन बनाया है | हालाँकि ये कितना कारगर होगा यह कुछ दिनों में ही दिखाई देने लगेगा | बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई दौरे में कई नेताओं से संपर्क किया है | यह भी कहा जा रहा है कि सत्ताधारी AIADMK के साथ आगामी चुनाव के लिए बीजेपी का गठबंधन काफी पक्का माना जा रहा है |

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अमित शाह ने इस बारे में आरएसएस विचारक एस. गुरुमूर्ति से भी लीला प्लेस में मुलाकात कर चर्चा की है | उनकी यह मुलाकात बेहद अहम बताई जा रही है | दरअसल गुरुमूर्ति ने पिछले दिनों सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी | हालाँकि रजनीकांत से अमित शाह की मुलाकात होगी या नहीं, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं दिखाई दे रही है।

रजनीकांत ने 2017 में 31 दिसंबर को राजनीति में आने की घोषणा की थी | इस दौरान से ही बीजेपी ने रजनीकांत को अपनी पार्टी में शामिल करने में रूचि दिखाई थी | साल 2016 के चुनाव में मोदी लहर ने तमिलनाडु में कोई जादू नहीं दिखाया था | बीजेपी ने राज्य की 234 में से 188 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन राज्य में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था | राज्य में बीजेपी को 2.84 फीसदी वोट मिले थे।

ये भी पढ़े :5 स्टार होटलों से चुनाव नहीं जीते जाते, जमीनी स्तर पर कांग्रेस ख़त्म, पिछले 72 सालों में इस वक़्त कांग्रेस की हालत सबसे ख़राब, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी के ‘आजाद’ बोल, कपिल सिब्बल के बाद आजाद का कांग्रेस आलाकमान पर हमला

लेकिन बीजेपी इस बार हर हाल में राज्य में अपनी दमदार मौजूदगी चाहती है। उधर रजनीकांत ने फ़िलहाल मुख्यमंत्री बनने की चाहत नहीं दिखाई है | फिर भी कयास लगाए जा रहे है कि अमित शाह और एस. गुरुमूर्ति की मुलाकात के बाद रजनीकांत की राजनीति में पदार्पण बतौर भावी मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में सामने आ सकता है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img