Saturday, September 21, 2024
HomeNEWS5 स्टार होटलों से चुनाव नहीं जीते जाते, जमीनी स्तर पर कांग्रेस...

5 स्टार होटलों से चुनाव नहीं जीते जाते, जमीनी स्तर पर कांग्रेस ख़त्म, पिछले 72 सालों में इस वक़्त कांग्रेस की हालत सबसे ख़राब, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी के ‘आजाद’ बोल, कपिल सिब्बल के बाद आजाद का कांग्रेस आलाकमान पर हमला

नई दिल्ली / बिहार चुनाव और देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस को मिली पराजय को लेकर गाँधी परिवार पर लगातार हमला जारी है | कपिल सिब्बल, फुरकान अंसारी के बाद पार्टी के पूर्व महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोला है | उन्होंने कहा कि 5 स्टार होटलों से चुनाव नहीं जीते जाते | आजाद ने कहा कि मौजूदा स्थिति में जमीनी स्तर पर कांग्रेस ख़त्म हो गई है |

उनके मुताबिक 72 सालों में इस वक़्त कांग्रेस के हालत सबसे ख़राब है | गुलाम नबी आजाद के इस आजाद बोल से कांग्रेस में हड़कंप है | दरअसल कई राज्यों के पार्टी प्रभारियों और मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति में गुलाम नबी आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी | ऐसे नेता के पार्टी आलाकमान पर हमले से खलबली मच गई है | इससे पूर्व कपिल सिब्बल ने पार्टी की भलाई को लेकर कई नसीहते दी थी |उन्होंने कहा था कि सांगठनिक मजबूती का प्रयास ही नहीं कर रही है कांग्रेस’ | इसके चलते वो सिमटते जा रही है |

ये भी पढ़े : लॉकर से 1 करोड़ की ज्वेलरी गायब, बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, गहने गायब होने की गुहार लगाता रहा पीड़ित ग्राहक लेकिन बैंक कर्मियों ने मामले की पड़ताल तक से कर दिया इंकार

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिब्बल ने दावा किया कि कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने एक साल से भी ज्यादा वक्त से कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाने का मुद्दा फिर से उठाते हुए पार्टी के कामकाज के तरीकों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने डेढ़ साल पहले पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ा था। सिब्बल ने सवाल किया, ‘कोई राजनीतिक दल डेढ़ साल तक बिना किसी लीडर के कैसे काम कर सकता है… कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता ही नहीं है कि उन्हें जाना कहां है।’

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img