Saturday, September 21, 2024
HomeTechnologyPUBG LOVER के लिए खुशखबरी : क्या कुछ ही घंटों में पब्जी लॉन्च होने...

PUBG LOVER के लिए खुशखबरी : क्या कुछ ही घंटों में पब्जी लॉन्च होने को लेकर होगी घोषणा ? रीलॉन्च को लेकर आया नया अपडेट, पढ़े पूरी खबर 

नई दिल्ली / पिछले दो हफ्तों से आप PUBG के रिलॉन्च को लेकर कई खबरें सुन रहे हैं | ज्यादातर गेम प्रेमी चाहते हैं कि PUBG तुरंत लॉन्च हो ताकि अपने दोस्तों के साथ इसका मजा लिया जाए | लेकिन सवाल यही है कि आखिर ये गेम कब तक लॉन्च होगा | आइए हम बताते हैं क्या है अपडेट और कहां फंस रहा मामला…  

टेक साइट इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार हाल ही में PUBG के फैन पेज से एक खबर चल रही है | जिसमें लिखा है कि सिर्फ कुछ ही घंटों में PUBG लॉन्च होने को लेकर घोषणा हो सकती है | इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है | प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन सुरक्षा चुनौतियों को लेकर सरकार ने PUBG बैन किया था, उस पर अभी तक कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है | PUBG रिलॉन्च को लेकर गेमिंग कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है | इसी तरह सरकार ने भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है |

ये भी पढ़े :मामूली लापरवाही  आपकी जेब पर पड़ती है भारी ,ज्यादा बिजली बिल के आने से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय 

हाल ही में खबर चली थी कि गेमिंग कम्यूनिटी TapTap पर पबजी खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं | इस खबर के बाद ही पबजी के 2.50 लाख दिवानों ने TapTap ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया | लेकिन अब इस ऐप की भी कोई खोज खबर नहीं है |   रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि PUBG समेत कई विदेशी ऐप्स को बैन किया गया है | जब तक PUBG सुरक्षा और डेटा सिक्योरिटी को लेकर ठोस इंतजाम नहीं कर लेती दोबारा लॉन्च का सवाल ही पैदा नहीं होता | केंद्र सरकार ने कहा है कि गेम लॉन्च करने से पहले देश में सर्वर लगाना जरूरी है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img