मामूली लापरवाही  आपकी जेब पर पड़ती है भारी ,ज्यादा बिजली बिल के आने से हैं परेशान तो अपनाएं ये आसान उपाय 

0
20

बिजली के इस्तेमाल के बिना आधुनिक दौर में रहना नामुमकिन है | सुविधाजनक जिंदगी गुजारने के लिए इंसान उसका आदी हो गया है | रोजमर्रा के इस्तेमाल में आनेवाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कभी-कभी हमें जोर का झटका देते हैं | उन्हीं झटकों में से एक है बढ़ी हुई बिजली बिल का आना | छोटी-छोटी गलती बिजली की बढ़ी हुई शक्ल की सूरत में सामने आती है | आप सोचने लगते हैं कि आखिर क्या वजह है बिल ज्यादा आने का |

ज्यादा बिजली बिल को रोकने के लिए आसान उपाय

आप बिजली से चलनेवाले उपकरण को इस्तेमाल के बाद पावर बोर्ड में लगा रहने देते हैं, जिससे आपके उपकरण स्टैंड बाइ मोड में चले जाते हैं | जाहिर तौर पर हमें लगता है कि ये ऊर्जा की खपत नहीं कर रहे, मगर ऐसा नहीं होता | दिन भर देर तक पावर मिलते रहने की वजह से बिजली बिल में इजाफा होता है | टेलीविजन, माइक्रोवेव, कॉफी मिक्सर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और कंप्यूटर इत्यादि बिजली से चलनेले उपकरण हैं | उनके इस्तेमाल के फौरन बाद आपको चाहिए कि पावर बटन बंद कर दें या तार पावर बोर्ड से निकाल दें |

घरेलू इस्तेमाल में होनेवाली बड़ी मशीन जैसे कपड़े धोने और सुखाने की मशीन ज्यादा वोल्टेज लेती है | ये मशीन काम को आसान तो कर देती हैं मगर ज्यादा ऊर्जा की खपत करती हैं | जिससे बिजली बिल में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है | बचने के लिए कोशिश करें हफ्ते में एक बार कपड़ों को धोएं | जितने कपड़े मशीन में आसानी से धुल सकते हैं एक वक्त में उसमें उतने ही कपड़े डालें | वरना मशीन की कार्य क्षमता प्रभावित होगी और ओवरलोड होने की वजह से ज्यादा बिजली खाएगी | इसके अलावा कपड़े सुखाते वक्त भी यही तरीका अपनाएं |

छोटी-छोटी लापरवाही जेब पर पड़ती है बहुत भारी

अगर आप पूरे घर को रोशन रखने के लिए बल्ब, ट्यूब जला छोड़ देते हैं और गैर जरूरी हर कमरे के पंखे भी खुले रखते हैं, इससे भी बिजली बिल में इजाफा होता है | ज्यादा बिजली बिल आने को रोकने के लिए जहां बैठें या जहां कोई काम करें, सिर्फ उस जगह की ही लाइट जलाएं और काम खत्म होने पर फौरन बंद कर दें | पुराने उपकरणों का इस्तेमाल भी बिजली के बिल में इजाफे की एक बड़ी वजह है | पुरानी वॉशिंग मशीन, पुरानी फ्रिज, आयरन और माइक्रोवेव को सबसे ज्यादा वोल्टेज की जरूरत होती है क्योंकि उसमें तकनीकी खराबियां भी होती हैं. जरा सी देर में ही आपके बिजली का बिल बढ़ाने के लिए ये मशीन अकेले ही काफी हैं. इसलिए, पुराने और इस्तेमाल किे गए उपकरणों को बदलें और संशोधित मशीनों के जरिए अपना काम आसान बनाएं और बिजली की भी बचत करें |

ये भी पढ़े :WhatsApp यूजर्स के लिए जारी 7 दिन में ग़ायब होने वाले मैसेज फ़ीचर को ऐसे करें एनेबल