अब कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीत कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया बस्तर की अनूपा दास ने, अमिताभ बच्चन के साथ हाॅट सीट पर बैठकर धैर्यता के साथ दिए जवाब, 23 से 26 नवम्बर के बीच होगा एपिसोड प्रसारित

0
6

रिपोर्टर- रफीक खांन

जगदलपुर – भाजपा परिवार की बेटी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2020 में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे भारत में तीसरी महिला करोड़पति बनने पर है। भाजपा के पूर्व
बस्तर जिला के कार्यसमिति सदस्य व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में मंत्री रहे । पंडित दिनेश चंद्र दास की बड़ी सुपुत्री सुश्री अनूपा दास ने ए मुकाम हासिल किया हैं । वें दिनांक23 नवम्बर से 26 नवम्बर के मध्य “कौन बनेगा करोड़पति” के हाॅट-शीट पर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। जिसमे उन्होंने 1 करोड़ जीता है ।

आईये जाने उनकी जीवनी

सोनी टीवी में प्रसारित केबीसी कार्यक्रम में एक करोड़ की मालकिन बनने वाली सुश्री अनूपा दास हालांकि 7 करोड़ के सवाल को हल करने में एक पायदान पीछे हैं । संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के पंचपथ चौक में रहने वाली अनूपा दास अभी टीवी में केवल प्रोमो पर एक करोड़ जीतते हुए दिखाई जा रही है।अनूपा एक करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बन गयी है । अमिताभ बच्चन एक करोड़ के इनाम की घोषणा कर रहे है । अब देखना यह होगा कि अनूपा सात करोड़ के सवाल का जवाब देकर इतिहास रच पाती है या नही । तीन बहनों में सबसे बड़ी अनूपा दास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय हिंदी माध्यम कन्या शाला पंचपथ और स्कूली शिक्षा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में की । स्थानीय पीजी कॉलेजसे उन्होंने एम.एस.सी फिजिक्स की डिग्री ली । सुश्री

अनूपा दास दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई

भी कर चुकीं है । वर्तमान में वे आसना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फिजिक्स विषय पर
व्याख्याता पद पर पदस्त है । दरअसल जगदलपुर के पंचपथ में रहने वाली सुश्री अनूपा दास की माँ सरस्वती दास कैंसर जैसे गंभीर बिमारी से पीड़ित है । बीमारी की जानकारी मिलने के बाद सुश्री अनूपा दास अपनी माँ के ईलाज के लिये फ़रवरी माह में मुंबाई चली गई । इस बीच मार्च – अप्रेल में लॉक डाउन लग गया ।माँ बेटी किराये के मकान में रहने को मजबूर हो गये थे ।अनलॉक 4 में अनूपा जगदलपुर पहुंची । और यहीं से केबीसी में जाने प्रयास किया और वे सफल भी रहीं । अनूपा दास केबीसी के हॉट सीट तक भी पहुँची और अब तक एक करोड़ रुपय जीत चुकीं है । नागपुर से एक टीम जगदलपुर पहुंची थी ।

और उनके रहन सहन से संबंधित फिल्म शूट कर प्रोमों भी तैयार कर चुकीं है । अनूपा बतातीं हैं की केबीसी शो के बीच में अमिताभ ने परिवार के बारे में पूछा तो अनूपा ने बताया कि उनकी माँ को 2019 में कैंसर हुआ । जब जरूरत थी लोगो ने उनका साथ दिया । अमिताभ ने जब अनूपा की आप बीती सुनी तो वह भावुक हो गए । और अनूपा की मां को प्रणाम करने लगे । सुश्री अनूपा दास के पिता पंडित दिनेश दास ज्योतिष है जबकिमाता सरस्वती दास रिटायर्ड बैंकर है । बस्तर का नाम ऊंचा करने पर शहर उत्कल समाज बेहदखुश है । और उनके शुभ चिंतक उनके घर पहूंच उन्हें इसी शुभकामनाएं दे रहे हैं ।