वैशाली / शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में कोविड -19 के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के साथ ही आयोजन की अनुमति दी जाती है | लेकिन इन दिनों प्रशासनिक अनुमति लेने का चलन दम तोड़ रहा है | इसके साथ ही नियमों की धज्जियाँ उड़ाने के मामलों में आई तेजी बताती है कि अब कोरोना का खौफ और उसका संक्रमण तेल लेने चला गया है |
ताजा मामला उस महफ़िल का है, जहाँ डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ इलाके के लोग रात भर झूमे। हुस्न की इस महफ़िल में कोविड -19 के सभी नियम धुएं में उड़ा दिए गए | मामला बिहार के वैशाली जिले का है | यहाँ छठ पर्व को लेकर जहां पूरा बिहार आस्था के सैलाब में डूबा हुआ है, तो वहीं वैशाली जिले से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं | यहां लक्ष्मी पूजा के पंडाल के पास ही बार बालाओं का अश्लील डांस कराया गया |
इस डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए थे, जिनमें कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा था |दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए जगह-जगह पंडाल सजाये गये थे | वहीं बिहार के वैशाली जिले से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं | जिले के सराय धनेश के चंद्रवंशी चौक पर लक्ष्मी पूजन के पंडाल के पास ही बारबालाओं का अश्लील डांस कराया गया |
ये आयोजन बीती रात हुआ | सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस आयोजन के दौरान लोगों में कोरोना का डर भी नहीं दिखाई दिया | बार बालाओं के डांस को देखने में लोग इस तरह मशगूल हो गये कि दो गज दूरी नियम का पालन करना भी भूल गये | आयोजन के दौरान युवा मोबाइल से इन बार बालाओं के डांस को अपने कैमरे में कैद करते नजर आये, तो वहीं कुछ लोग मंच के नीचे फूहड़ गानों पर झूमते रहे | बहरहाल ये तस्वीरें वायरल होने के बाद इस आयोजन को लेकर लोगों में आक्रोश है |