सूबे के मुखिया का प्रस्तावित कार्यक्रम, आला अधिकारियो ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जारी किया दिशा-निर्देश,   

0
7

रिपोर्टर-केशव बघेल 

जांजगीर चम्पा / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  का 29 नवंबर को शिवरीनारायण में  प्रस्तावित कार्यक्रम होना है ,इसके मद्देनजर डाॅ महंत, कलेक्टर एवं एस पी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिले की नगर पंचायत शिवरीनारायण के महंत लालदास महाविद्यालय मैदान ,मेला ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास, कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने  मंदिर में भगवान नर-नारायण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। डाॅ महंत ने कहा कि धार्मिक नगरी शिवरीनारायण धाम तथा  मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुकूल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिवरीनारायण को देश के प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना हैं। हम सबको मिलकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोविड- 19 की रोकथाम व सुरक्षा के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। सभी प्रवेश स्थलों पर सेनेटाईजर व थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़े :भाजपा द्वारा सेंधमारी करने की कौशिश गढ़ में, कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम, मंत्री व पुत्र ने उप स्वास्थ्य केन्द्र व पीडीएस भवन का लोकार्पण कर,आजीविका संवर्धन आर्थिक कमजोर आदिवासी बीपीएल हितग्रहीयों को बकरियां बाटते क्षेत्र के समस्याओं को दुर करते दिया आश्वासन

बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित क्षमता तक ही लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। एसपी पारुल माथुर ने सुरक्षा प्रोटोकाल के अनुसार बेरिकेटिंग, यातायात, पुलिस बल तैनात करने के संबंध में निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कालेज परिसर, मेला ग्राउंड  मंदिर परिसर, हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए यातायात व्यवस्था, पार्किंग,  बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं सुरक्षा आदि की तैयारी के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एएसपी श्रीमती मधुलिका सिंह, राजस्व,पुलिस, नगर पंचायत के अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।