लूट की घटना को अंजाम देने के बाद खूब पछताए लुटेरे, करोड़ो के गहनों पर हाथ साफ करने के बाद जब उन्हें लगी असल कीमत की खबर, अब सताने लगा गिरफ्तारी का भय, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

0
8

हाजीपुर / दीपावली के दौरान एक ज्वैलरी कारोबारी ने अच्छा व्यापार किया | उसकी दुकान में शो केस पर रखे कीमती गहने लोगों को आकर्षित कर रहे थे | करोड़ो के गहने देखकर लुटेरों को लालच आ गया | उन्होंने शातिराना तरीके से दुकान लुटने की योजना बनाई | हथियारबंध लुटेरों ने सुनियोजित रूप से इस दुकान पर धावा बोला | वो शो केस में रखा सारा माल उठा ले गए | यही नहीं लुटेरों ने अलमारी में रखे गहनों पर भी हाथ साफ किया | उनके भाग निकलने के बाद पीड़ित दुकानदार ने लूटपाट की सूचना पुलिस को दी |

इस दौरान गहनों की हकीकत सामने आई | पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि लुटे गए गहनों की कीमत करोड़ो में नहीं बल्कि 1 लाख के आसपास है | बताया जाता है कि गहने नकली होने की खबर जब लुटेरों को लगी तो इस घटना को अंजाम देने को लेकर वे जमकर पछताए | अब महज एक लाख की लूट के लिए इन लुटेरों को अपनी गिरफ्तारी की चिंता सता रही है | फ़िलहाल लुटेरे फरार बताये जा रहे है |

मामला बिहार के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय का है | यहाँ एक आभूषण की दुकान पर देर शाम चार हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट की नियत से धावा बोल दिया था | इस व्यापारी ने दुकान दिवाली के ठीक 4 दिन पहले ही शुरू की थी। अचानक उसकी दुकान में बाइक सवार लुटेरे हाथों में पिस्टल और बम लेकर दाखिल हुए | ज्वेलरी शॉप में महज 15 मिनट में उन्होंने सारा कीमती सामान समेटा और उसे लेकर फरार हो गए |

लूटपाट की घटना से इस इलाके में दहशत फैल गई | कई ज्वैलरी दुकानदार सतर्क हो गए | उधर पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी | इलाके में लूट की इस बड़ी वारदात की सूचना मिलने के बाद शहर में नाकाबंदी की गई | जिले के बड़े पुलिस अधिकारी वारदात स्थल में पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआयना किया | उधर पुलिस ने भी राहत की सांस ली, जब यह पता चला कि लुटेरे असली नहीं बल्कि नकली जेवरात लेकर भागे हैं |

बताया जाता है कि दुकानदार ने असली जेवरात दुकान के किसी कोने में छिपा कर रखे थे | जबकि शो केस में हूबहू नकली गहने रखे गए थे | लूट के दौरान जिन जेवरात को समेट कर लुटेरे भागे थे उनमें से ज्यादातर नकली थे | दुकानदार ने बताया कि लगभग एक लाख के गहनों पर लुटेरों ने हाथ साफ किया | उधर पुलिस ने लुटेरों की पहचान के लिए दुकान और आसपास के CCTV कैमरों को खंगालने का काम शुरू कर दिया है | वैशाली के एसपी मनीष ने न्यूज़ टुडे को बताया कि लुटेरों का सुराग लग चूका है | जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा |

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल फंडिंग और बेनामी संपत्ति को लेकर नौकरशाहों पर कसता आयकर – ईडी का शिकंजा, 2 लॉकर्स मिले खाली, शेष 6 की तलाशी शुरू, 150 करोड़ के अवैध लेन -देन को प्रमाणित करने में जुटी CBDT की टीम, रायपुर के बैंकों में जाँच टीम का डेरा