पति की मौत के बाद पत्नी ने मचाया कोहराम, 4 दिन बाद जोर जबरदस्ती पुलिस की मदद से पति का हुआ अंतिम संस्कार, संपत्ति विवाद को लेकर पति के शव को तक छूने नहीं दिया सिरफिरी पत्नी ने, शव को बनाया बंधक

0
6

सिद्धार्थनगर / पति की मौत के बाद पत्नी को अक्सर सदमे में देखा जाता है | लेकिन इस पत्नी ने अपने पति के शव को ही बंधक बना लिया | उसने परिजनों को अपने पति के शव को छूने तक नहीं दिया | उधर अंतिम संस्कार के लिए जुटा पूरा परिवार 4 दिनों तक शव की राह तकता रहा | आखिरकार परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की | मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाये गए शव को उस शख्स की पत्नी के कब्जे से छुड़ाया | बताया जाता है कि संपत्ति विवाद सुलझाने की मांग को लेकर इस महिला ने अपने ही पति के शव को बंधक बना लिया था | यह अजीबो गरीब मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थानाक्षेत्र के रेहरा मुहल्ले का है |

बताया जाता है कि अंजू जायसवाल नामक एक महिला अपने पति की मौत के बाद 4 दिनों से उसके शव को कमरे में बंद करके रख दी | वो उसके अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ी रही | इस महिला की मांग थी कि परिजन पहले उसके मकान को उसके नाम लिखवाए | जबकि इस मकान को 4 साल पहले उसका पति बेच चुका था | इस मकान पर कब्जा मृत व्यक्ति के परिवार का बना हुआ है | पूछताछ के दौरान गजेंद्र की पत्नी अंजू का कहा कि जब तक उसके मकान को उसके नाम नहीं किया जाएगा, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेगी.

उधर 4 दिनों से शव का अंतिम संस्कार न होने से उसके सड़ने – गलने का सिलसिला शुरू हो गया | संक्रामक बीमारी फैलने के खतरे को देखकर इस महिला के रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिजनों ने उसे काफी समझाया | फिर भी अंजू जायसवाल किसी भी शख्स की बात को मानने के लिए राजी नहीं हुई | आखिरकार मामले की सूचना पुलिस को दी गई | आखिरकार मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पत्नी के कब्जे से मुक्त कराया | पुलिस की मौजूदगी में मृतक के छोटे भाई सुरेश ने विधि विधान के साथ अपने भाई का दाह संस्कार किया |

ये भी पढ़े :दिलचस्प मामला : तलाक के 3 साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शुरू हुई पति – पत्नी के बीच महाभारत, पति की दलील बच्चा मेरा नहीं, तलाकशुदा पत्नी ने कहा – इसी का है बच्चा, मामला पहुंचा हाईकोर्ट, तलाक के इतने वर्षों बाद बच्चे के जन्म से हैरत में जज साहब, कहा- DNA टेस्ट से होगा फैसला, बच्चा किसका ?