लखीमपुर / शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में कोविड -19 के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के साथ ही आयोजन की अनुमति दी जाती है | लेकिन इन दिनों प्रशासनिक अनुमति लेने का चलन दम तोड़ रहा है |
इसके साथ ही नियमों की धज्जियाँ उड़ाने के मामलों में आई तेजी बताती है कि अब कोरोना का खौफ और उसका संक्रमण तेल लेने चला गया है | ताजा मामला उस महफ़िल का है, जहाँ डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ इलाके के लोग रात भर झूमे। हुस्न की इस महफ़िल में कोविड -19 के सभी नियम धुएं में उड़ा दिए गए |
जब इस महफ़िल का वीडियो वायरल हुआ तब जाकर प्रशासन की आंखे खुली | मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है | यहाँ के ईसानगर कस्बे में एक शादी समारोह में रातभर कोरोना तेल लेने गया हुआ था |