दिल्ली समेत दर्जनभर राज्य फिर से लॉकडाउन की राह पर, केंद्र को भेजा प्रस्ताव, कोरोना संक्रमण की खतरनाक लहर ने मुश्किल में डाला जनजीवन, संक्रमण जोरो पर

0
4

नई दिल्ली / दिल्ली समेत दर्जनभर राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए है | दिल्ली में तो संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर सरकार हैरत में है | दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को लॉकडाउन का प्रस्ताव तक भेजा है | इसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति केंद्र से मांगी गई है | दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरल, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्य भी कही आंशिक तो कही पूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रहे है |

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई नामी गिरामी मार्केट्स को फिर से बंद किया जा सकता है | हाल ही के दिनों में लगातार बढ़े कोरोना के मामलों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन के पक्षधर बताये जा रहे है | आज सीएम ने कहा कि ‘अगर भीड़भाड़ कम नहीं हुई तो बाजार बंद करने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.’ CM ने कहा कि दरअसल दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में हम केंद्र सरकार को एक सामान्य प्रस्ताव भेज रहे हैं कि यदि आवश्यक हो तो दिल्ली सरकार उन बाजारों को कुछ दिनों के लिए बंद कर सकती है, जहां कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं किया जा रहा है और वे एक स्थानीय हॉटस्पॉट बन रहे हैं |

ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन को लेकर दर्जनों कंपनियां कर रही भारत का रुख, लेकिन उनके दावों पर सरकार को भरोसा नहीं, जल्द तैयार कोरोना वैक्सीन वाकई संक्रमण को ख़त्म करने में होगी कारगर ? संशय की स्थिति, कोल्डचैन बनाये रखना भी बड़ी चुनौती

दिल्ली में शादी और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले अतिथियों की संख्या फिर घटाई गई है | अब 200 के बजाये मात्र 50 व्यक्तियों को कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति मिलेगी | सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘जब कुछ सप्ताह पहले दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ, तो केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 कर दी गई | अब इसे वापस लिया जा रहा है और केवल 50 लोगों को अनुमति दी जाएगी | यह प्रस्ताव एलजी के पास भेजा गया है.’