भोपाल / मध्यप्रदेश के कई जिलों में वाहनों के फर्जी लाइसेंस रिन्यू करने की साजिश का खुलासा हुआ है | फ़िलहाल 4 जिलो में निवासरत एक विशेष समुदाय के 17 लोगो ने फर्जी दस्तावेजों से होशंगाबाद आरटीओ में लाइसेंस नवीनीकरण करने का आवेदन दिया था | इसे जांच के दौरान पकड़ लिया गया | राष्टीय सुरक्षा के मद्देनजर इस साजिश की जाँच जरुरी बताई जा रही है | वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामलों को किसी विस्पोटक साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है | आरटीओ ऑफिस ने पुलिस को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए पत्र भी लिखा है | यही नहीं NIA को भी घटना की जानकारी दी गई है | बताया जाता है कि भोपाल के किसी व्यक्ति ने दलाल के माध्यम से ये लायसेंस रिन्यू करने के दस्तावेज आरटीओं को सौंपे थे | उधर मामले के खुलासे के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए आरटीओ आफिस पहुची |
जांच के दौरान अधिकारीयों ने पाया कि सभी 17 लोग एक ही विशेष समुदाय के है | इनके लाइसेंस का कोई पूर्व रिकॉर्ड नही है। अधिकारीयों के मुताबिक यह राष्टीय सुरक्षा का मामला है। उन्होंने 17 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर जिन जिलों से इन लोगो के लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी | वंहा के आरटीओ को जानकारी दी गई है | होशंगाबाद कोतवाली के थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के मुताबिक मामला बेहद संवेदनशील है | उन्होंने कहा कि आरोपियों के निवास का सत्यापन कराया जा रहा है। फर्जी लायसेंस रिन्यू करने के पीछे क्या कारण है इसकी जाँच की जा रही है | उन्होंने बताया कि 7 लोगो पर धारा 420 का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना जारी है |
ये भी पढ़े :बड़ी खबर : कैदी को VVIP ट्रीटमेंट, रिम्स मेडिकल कॉलेज के निर्देशक के सरकारी बंगले में सजायाफ़्ता लालू यादव, जेल के बजाये अफसर के बंगले में मौजूद लालू यादव की तस्वीरें वायरल होने से झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कटघरे में, केंद्र सरकार ने भी लिया मामले का संज्ञान, देखे वीडियो
होशंगाबाद के आरटीओ कार्यालय में एक दलाल के जरिये भिंड, देवास, सिवनी और सीहोर जिले के एक समुदाय विशेष के इन सभी लोगो ने अपना वाहन लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आवेदन दिया था | लायसेंस की जाँच प्रक्रिया जब आरटीओ के पास पहुची तो प्रारंभिक पड़ताल में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए | आरटीओ मनोज तेनगुरिया ने संदेह होने पर जाँच की तो इसका रिकॉर्ड कम्प्यूटर पर भी नही मिला। पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी आलमदीन, हलीम, शाहिद, कदर, इरशाद, मुस्तकीन सहित अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है |