ढाई महीने के बाद देश में आज से आचार संहिता हट गयी है । निर्वाचन आयोग ने इस बाबत पत्र लिखकर जानकारी दी है | गौरतलब है कि 10 मार्च को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गयी थी । हालांकि पहले ये आदेश जारी किया गया था कि देश में 28 मई तक आचार संहित प्रभावी रहेगी, लेकिन उससे 2 दिन पहले ही निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहित को निष्प्रभावी कर दिया गया है । इसके लिए निर्वाचन आयोग के सचिव अजय कुमार ने देश के कैबिनेट सिकरेट्री, सभी राज्यों के चीफ सिकरेट्री और सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दे दी है । अपने आदेश में इलेक्शन ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम और कुछ प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम के जारी होने की प्रक्रिया के बाद अब देश भर में लागू मॉडल कोड आफ कंडक्ट को निषप्रभावी किया जाता है । ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा | बतादें कि करीब ढ़ाई महीने तक आचार संहिता देश भर में लागू रही । करीब 76 दिन देश में माडल कोड आफ कंडक्ट जारी रहा । देश में कुल 7 चरणों में चुनाव आयोजित किये गये थे, 23 मई को परिणाम आया था ।