अंतागढ़ टेपकांड जांच – आईजी जीपी सिंह को मिली कमान |

0
24

रायपुर / राज्य सरकार ने अंतागढ़ टेपकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम का मुखिया बदल दिया है। रायपुर आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा की जगह अब जांच प्रभारी पीएचक्यू में पदस्थ आईजी जीपी सिंह को बनाया गया है। DGP डीएम अवस्थी ने आदेश भी जारी कर दिया है। टेपकांड मामले में अब तक कई लोगों से एसआईटी पूछताछ कर चुकी है। इस अहम मोड़ पर जांच प्रभारी को बदलना नये समीकरण की तरफ इशारा कर रहा है। इस मामले की जांच पहले रायपुर के प्रभारी महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा कर रहे थे। आपको बता दें कि 27 जनवरी को पुलिस मुख्यालय ने जांच टीम गठित की थी।